Marriage : महादेव के शुभ विवाह की शुरू हुई रस्में, 11 को होगी सगाई
श्रद्धालुओं ने फल, मिठाईयां सहित माता पार्वती के लिए खरीदी आकर्षक साड़ी
बैतूल। लगन के इस मौसम में बात यदि देवाधिदेव महादेव की शादी की हो तो किसी किंतु-परंतु या लेकिन की कोई गुंजाइश नहीं रह जाती। सारी रस्में उसी प्रकार पूरे विधि-विधान से हो रही हैं, जैसे हमारे-आपके घरों में होती है। हल्दी से लेकर टीका, खनमिट्टी, मंडप और फिर गाजे-बाजे के साथ बारात। श्री शंभू भोले उत्सव सेवा समिति थाना महाकाल चौक कोठी बाजार द्वारा थाना चौक स्थित शिवालय में भगवान महाकाल की शादी की रस्में पूरे पारंपरिक रीति रिवाज से निभाई जा रही है। वैवाहिक रस्मों के तहत आज शनिवार 11 फरवरी को बाबा महाकाल की सगाई का आयोजन किया जा रहा है। सगाई रस्म के लिए श्रद्धालुओं द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
इन्होंने ली सगाई रस्म की जिम्मेदारी
सगाई के कार्यक्रम में श्रीमति रीता दत्ता -फलों की टोकनी, अनुपमा अग्रवाल- 5 किलो मिठाई, साड़ी सहित श्रृंगार सामग्री एवं मोनिका मासोदकर द्वारा माता पार्वती के लिए साड़ी की व्यवस्था की जिम्मेदारी का दायित्व लिया है। 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होने वाली भगवान शिव की निकलने वाली बरात से पहले शादी की रस्में शुरू हो गयी हैं। अब रविवार को टीका सोमवार को खल मिट्टी और मंगलवार 14 फरवरी को मंडप की रस्म निभायी जाएगी। 15 फरवरी बुधवार के दिन बाबा को हल्दी लगेगी इसके बाद 16 फरवरी को मेहंदी रस्म होगी।
बारात को भव्यता देने हो रहे हरसंभव प्रयास
उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि पर श्री शंभू भोले उत्सव सेवा समिति थाना महाकाल चौक कोठी बाजार द्वारा बरात निकालने की परम्परा विगत 4 वर्षों से चली आ रही है। इस बार भी इसकी तैयारी तेज हो गयी है। इससे पहले शादी की अन्य सभी रस्में भी विधि-विधान से शुरू हो गयी हैं। समिति के अनुसार बारात से पहले शादी से जुड़े कई कार्यक्रम होंगे। 18 को महादेव की भव्य बरात शहर में निकाली जाएगी। पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद भगवान शिव व पार्वती का विवाह होगा। शादी की तैयारियों का जिम्मा संभाल रहे समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बाबा की बारात को भव्यता देने के हरसंभव प्रयास हो रहे हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।