The executive committee is declared: मध्यप्रदेश शिक्षक संघ बैतूल की नई कार्यकारिणी घोषित, अमोल पानकर बने अध्यक्ष
बैतूल। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ बैतूल विकासखंड की नई कार्यकारिणी का निर्वाचन 15 जनवरी को महारानी लक्ष्मीबाई पीएम श्री विद्यालय बैतूल में संपन्न हुआ। चुनाव प्रांतीय उपाध्यक्ष राजश्री मरकाम और निर्वाचन पर्यवेक्षक विक्रम ईथापे की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया में सर्वसम्मति से अमोल पानकर को अध्यक्ष, ललित कुमार आजाद को सचिव और विक्रम शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा बीआर बर्डे को उपाध्यक्ष, सतीश गीद को सहसचिव, कन्हैयालाल पाठेकर को संगठन महामंत्री और सुधीर मालवी को मीडिया प्रभारी बनाया गया।।कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में नरेश लहरपूरे, अभय जोशी, लक्ष्मी पवार और प्रेरणा भलावी को शामिल किया गया है। वहीं, मनोनीत सदस्यों के रूप में बृजेंद्र रडवे और राकेश बोरकर का चयन किया गया। संघ ने संरक्षक के रूप में महेंद्र गुदवारे को नियुक्त किया है। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की संपूर्ण प्रदेश में निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है। नवगठित कार्यकारिणी तीन वर्षों के लिए अपनी सेवाएं देगी।