truck overturned on the highway:बैतूल–आशापुर मार्ग पर लोहे से भरा ट्रक पलटा, दो की मौत, चार घायल
truck overturned on the highway:बैतूल–आशापुर मार्ग पर लोहे से भरा ट्रक पलटा, दो की मौत, चार घायल
बैतूल।
बैतूल आशापुर स्टेट हाईवे के लेड़दा घाट में लोहे से भरा ट्रक पलट गया। इससे ट्रक चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक महिला और उसके तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
भीमपुर पुलिस चौकी प्रभारी बसंत अहाके से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को रायपुर से लोहे की सरिया लेकर खरगौन जा रहा ट्रक क्रमांक एमएच एए 9337 अनियंत्रित होकर घाट में पलट गया। ट्रक चालक रियाज पिता सियाज और सादिक पिता आबिद खान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बताया गया है कि मृतक सादिक की ससुराल बैतूल में गई। वह अपनी पत्नी आमरीन सहित बच्चे कादिर और आबदा को ट्रक में बिठाकर घर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक पलट गया। ट्रक के चालक मृतक रियाज का बेटा भी घायल हुआ है। घायलों को देर शाम जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। ट्रक में दबे एक मृतक का शव पुलिस ने शुक्रवार सुबह बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भीमपुर अस्पताल पहुंचाकर विवेचना प्रारंभ की है।