Swadeshi Fair: पुलिस ग्राउंड में 1 फरवरी से लगेगा दस दिवसीय स्वदेशी मेला
बैतूल के पारंपरिक उत्पादों को मिलेगा मंच,स्वदेशी जागरण मंच की पहल
बैतूल। पुलिस ग्राउंड में 1 फरवरी से 10 फरवरी तक स्वदेशी मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का आयोजन स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में किया जा रहा है। मेले का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना और उन्हें पहचान दिलाना है।
स्वदेशी मेला विभाग सहसंयोजक घनश्याम मदान, जिला समन्वयक राजेश शुक्ला, जिला सह समन्वयक राहुल कावले, मेला पालक मुकेश खंडेलवाल, मेला संयोजक धर्मेंद्र परिहार, मेला सहसंयोजक हेमलता कुंभारे और उज्ज्वल प्रताप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में जिला कलेक्टर के आदेशानुसार बैतूल एसडीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी संबंधित विभागों को इस बारे में सूचना दे दी गई है।
मेला संयोजक धर्मेंद्र परिहार ने बताया कि मेले में बैतूल जिले के विभिन्न हिस्सों से स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें जिले के ऐतिहासिक और पारंपरिक उत्पाद शामिल होंगे। मेले में जिले के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस मेले के माध्यम से पहली बार बैतूल जिले में स्वदेशी उत्पाद निर्माताओं को मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। यह मेला जिले के पारंपरिक और ऐतिहासिक उत्पादों को पहचान दिलाने का सुनहरा अवसर है। हर व्यक्ति अपने स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी में भाग ले सकता है। धर्मेंद्र परिहार ने सभी से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध उत्पादों के साथ इस मेले में भाग लें और अपने क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति और परंपरा का हिस्सा बनें।