भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर हेमंत खंडेलवाल की नियुक्ति होने पर सामाजिक जनकल्याण समिति ने दी बधाई

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर हेमंत खंडेलवाल की नियुक्ति होने पर सामाजिक जनकल्याण समिति ने दी बधाई

बैतूल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर हेमंत खंडेलवाल की नियुक्ति की घोषणा होते ही सामाजिक जनकल्याण समिति के अध्यक्ष सूरजलाल मंडलेकर सहित समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों ने श्री खंडेलवाल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बधाई देने वालों में समिति के प्रमुख पदाधिकारी मानिकराव कापसे, डीआर झरबडे, एनके मांडवे, शिवदयाल चौकीकर, अजाबराव भूमरकर, कृष्णाराव उबनारे, रामशंकर आवलेकर, शेषराव वाईकर, मानकप्रसाद वाईकर, नत्थूप्रसाद चौकीकर, पंजाबराव अतुलकर, पंजाबराव भालेकर, संजय जौंजारे, रामदास पंडागरे, रायमल वरवडे, बुधराव वाईकर, मधुकर पाटिल, रमेश उपराले, पंजाबराव पाटिल सहित अनेक सदस्य शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button