Shobhayatra : श्री माता मंदिर की शोभायात्रा में कलाबाजी का शानदार साहसिक प्रदर्शन
Amazing acrobatics in the procession of Shri Mata Mandir
श्री माता मंदिर की शोभायात्रा में कलाबाजी का शानदार साहसिक प्रदर्शन
बैतूल। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री माता मंदिर शंकर नगर से श्री राम लक्ष्मण सीता सहित हनुमान जी की सुंदर झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे और डीजे की धुन के साथ निकाली गई इस शोभा यात्रा के दौरान नारी शक्ति की कलाबाजी का शानदार साहसिक प्रदर्शन देख दर्शक दीर्घा हतप्रभ रह गई। श्रीमती सुनीति सुरेश साहू द्वारा शोभायात्रा में लाठी एवं तलवारबाजी का शानदार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती पदमा साहू द्वारा नारी शक्ति के साहसिक प्रदर्शन के लिए श्रीमती सुनीति साहू का सम्मान किया गया। श्री माता मंदिर समिति के दीपक साहू ने बताया कि इस शोभायात्रा में मातृ शक्ति का सहयोग सराहनीय रहा। श्री माता मंदिर समिति की झाकियों का नेतृत्व समिति के सक्रिय सदस्य लोकेश बिजवे, धर्मेंद्र साहू, दीपक मालवीय, उमेश, उदय धनराज साहू ने किया।
श्री माता मंदिर समिति द्वारा जहां राम दरबार सहित अनेक सुंदर झांकियों का आयोजन किया गया, वहीं राक्षसी सुरसा के मुख में हनुमान जी वाली झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। नन्हे बालक गुरु शर्मा को बाल हनुमान बनाया गया था। बाल कलाकार हनुमान जी के रूप में राक्षसी के मुख में विराजमान थे। बाल हनुमान की यह झांकी जीवंत प्रतीत हो रही थी। वहीं राम लक्ष्मण जानकी सहित अन्य झांकियां भी आकर्षक लग रही थी।
- Third day of Akshaya : अक्षय तृतीया पर करें माता लक्ष्मी का पूजन, पूरे साल रहेंगी धन की कृपा… यह पढ़े
जन्मोत्सव पर छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया
मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह 5 बजे अभिषेक पूजन किया गया। दोपहर में 12बजे से 4 बजे तक भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया। हनुमान जी महाराज को अरुण कावरे परिवार की ओर से छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। शाम 4 बजे महाआरती, शाम को 5 बजे भव्य शोभा यात्रा सुंदर झाकियो के साथ गंज की ओर रवाना हुई।