Shivaji Maharaj: रायगढ़ किले की तर्ज पर बैतूल की शिवाजी प्रतिमा के ऊपर लग रहा छत्र

स्टील से बनाई जा रही रायगढ़ किले की प्रतिकृति

Shivaji Maharaj: रायगढ़ किले की तर्ज पर बैतूल की शिवाजी प्रतिमा के ऊपर लग रहा छत्र

बैतूल। छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर जल्द ही छत्र लगने वाला है। खास बात यह है कि शिवाजी महाराज के रायगढ़ किले की तर्ज पर छत्र की प्रतिकृति बनाई जा रही है। सांसद दुर्गादास डीडी उइके ने निर्माण के लिए 2 लाख रुपए की राशि भी जारी कर दी है। उल्लेखनीय है कि इस खास छत्र निर्माण के लिए नगर पालिका के उपयंत्री नगेंद्र वागद्रे को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने रायगढ़ किले के छत्र की समस्त बारीकियों की ड्राइंग को ग्राफ शीट पर बनाकर उत्कृष्ट कारीगर को निर्माण कार्य सौंपा था। कारीगर विक्रम राणा और गणेश राणा कालका स्टील द्वारा हुबहू रायगढ़ किले जैसा छत्र तैयार किया जा रहा है। महीनों के परिश्रम के बाद छत्र का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। उपयंत्री श्री वागद्रे के अनुसार रायगढ़ के छत्र की हूबहू प्रतिकृति स्टील से बनाना किसी चुनौती से कम नहीं था।
— लंबे समय से की जा रही थी मांग —
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर ने बताया कि लंबे समय से कोठी बाजार शिवाजी चौक पर स्थित प्रतिमा के ऊपर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा छत्र लगाए जाने की मांग की जा रही थी।

यह भी पढ़ें:Proud Of Betul: बैतूल के कबाड़ से जुगाड़ को मिली राष्ट्रीय पहचान,केंद्रीय मंत्रालय ने किया ट्वीट

सभी संगठनों एवं विशेष रूप से कुनबी समाज की मांग को देखते हुए उन्होंने सीएमओ अक्षत बुंदेला से चर्चा कर इस कार्य की जिम्मेदारी उपयंत्री नगेंद्र वागद्रे को सौंपी थी। उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व में आकर्षक छत्र का निर्माण करवाया है। उन्होंने बताया कि शिवाजी महाराज के रायगढ़ किले में स्थित दरबार में लगे छत्र की प्रतिकृति शिवाजी चौक पर स्टील के छत्र के रूप में लगाई जा रही है।

— यह रहेगी छत्र की खासियत–
उपयंत्री नगेंद्र वागद्रे के अनुसार तत्कालीन शिवाजी महाराज कालखंड के स्थापत्य अष्टकोनीय बनाये जाते थे। उनके साम्राज्य में सिक्के भी अष्टकोनीय थे जिनकी अलग पहचान बनी। उन्होंने बताया कि 14 फ़ीट डायमीटर, 6 फ़ीट ऊंचाई के छत्र में एसएस 304 ग्रेड स्टील का उपयोग किया गया जिसमे जंक इत्यादि नहीं लगता है, वर्षों तक चमक बरकरार रहती है।

यह भी पढ़ें: Shivraatri : बाबा सोमनाथ की हुई सगाई, 12 को होगा ओंकारेश्वर का टीका

रायगढ़ किले पर लगे छत्र के जैसा हुबहू छत्र कलाकारों ने निर्माण कर लिया है। छत्र पर आकर्षक कलाकृतियां बनी हुई है। छात्र निर्माण में लगभग 2.80 से 3 लाख तक लागत लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button