पूर्व विधायक स्व. विनोद डागा जी की स्मृति में अल्पसंख्यक कांग्रेस ने की निशुल्क भोजन सेवा

बैतूल। अल्पसंख्यक कांग्रेस बैतूल द्वारा स्व. पूर्व विधायक विनोद डागा की चतुर्थ पुण्यतिथि पर जिला अस्पताल में जरूरतमंदों के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था की गई है। यह कार्यक्रम 11 एवं 12 नवंबर को आयोजित हो रहा है, जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों, उनके परिजनों और अन्य जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत 11 नवंबर से हुई, जिसमें प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आबिद खान (आबू ), पूर्व पार्षद सलाम भाई, पार्षद अशोक नागले, प्रशांत राजपूत, राकेश मांझी, सोनू राठौर, सद्दाम खान, सादिक खान और धर्मेंद्र उपस्थित रहे। इस सेवा आयोजन में सभी ने भोजन वितरण में योगदान दिया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आबिद खान (आबू ) ने कहा कि स्वर्गीय विनोद डागा जी ने अपने कार्यकाल में बैतूल के विकास और जनसेवा के लिए अनेकों कार्य किए थे। उनके द्वारा समाजसेवा का जो बीज बोया गया, वही भावना अब हमें इस सेवा में प्रेरित करती है। इस स्मृति कार्यक्रम का उद्देश्य केवल श्रद्धांजलि देना नहीं, उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाना है।
आज, 12 नवंबर को डागा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंदों के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था जिला अस्पताल में की गई है। जिसमें बैतूल के गणमान्य नागरिक, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सदस्य और डागा जी के चाहने वाले सम्मिलित होंगे। अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा इस सेवा के माध्यम से समाज में सहानुभूति और सेवा की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया है। अल्पसंख्यक कांग्रेस ने बैतूलवासियों से इस आयोजन में भाग लेकर स्व.विनोद डागा जी की स्मृति को सम्मानित करने और उनके आदर्शों को समाज में जीवित रखने का अनुरोध किया है।





