Shame On You CMO: बदहाली का शिकार हुआ स्टेडियम, तफरीह करने भर आते हैं अफसर
बैतूल । नगर के मध्य में स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम बदहाली का शिकार हो गया है। नगर पालिका के द्वारा स्टेडियम में सुविधाएं मुहैया कराने कोई रूचि नहीं ली जा रही है जिससे खिलाड़ियों को बेहद परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। कई बार खेल संगठनों के अलावा राजनीतिक दलों और खिलाड़ियों द्वारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की गुहार नगर पालिका प्रशासन से लगाई गई लेकिन आज तक नगर पालिका द्वारा कुछ नहीं किया गया है। देखरेख के अभाव में लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ हैं। सीढ़ियां पूरी तरह खराब हो चुकी हैं। जगह-जगह से सीढ़ियों का सीमेंट उखड़ गया है और अब तो मिट्टी निकलने लगी है। यहां पर दो शौचालय बनाए तो गए हैं लेकिन उनको हालत बेहद खस्ता हो गई है। इतना ही नहीं साल में कभी कभार ही यहां पर सफाई करने के लिए नगर पालिका का अमला पहुंचता होगा। ऐसे में खिलाड़ियों का बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: Junk to Jugaad is becoming a hit: नपा बैतूल की मनमोहक झांकी रही आकर्षण का केंद्र
क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटवाल का प्रशिक्षण पाने और अभ्यास करने के लिए सुबह और शाम के वक्त बड़ी संख्या में यहां पर खिलाड़ी पहुंचते हैं। सभी को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान का सामना करना पड़ता है। मैदान में तो नगर पालिका का अमला किसी आयोजन या स्पर्धा के आयोजन के मौके पर ही नजर आता है। उसमें भी मैदान की सफाई कर दी जाती है और सीढ़ियों और आसपास के हिस्से में सफाई तक करने की जहमत नहीं उठाई जाती है। ऐसा नहीं है कि नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी कभी स्टेडियम में आते नहीं हैं। आयोजन या अन्य मौकों पर स्टेडियम में आने के बाद भी उन्हें सफाई और खिलाड़ियों सके इसके लिए भी प्रयास करेंगे। की सुविधाओं की याद तक नहीं आती है। स्टेडियम में दो बास्केट बाल कोर्ट बनाए गए हैं जिनका फ्लोर खराब हो गया है। इससे यहां पर अभ्यास करने के लिए आने वाले खिलाड़ी चोटिल होने का खतरा भी उठाने के लिए विवश हो रहे हैं।
कलेक्टर भी भूले आश्वासन:
स्टेडियम को खस्ता हालत को देखते हुए यूथ कांग्रेस के द्वारा पूर्व में कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस को ज्ञापन सौंपकर सुधार की मांग की थी। कलेक्टर ने तब भरोसा दिलाया था कि जल्द ही सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएंगी। एक साल से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी न तो कलेक्टर को स्टेडियम में की याद आई और न ही यूथ कांग्रेस के द्वारा सौंपा गया ज्ञापन ही नगर पालिका के अधिकारियों के पास पहुंच पाया है।
पीने के पानी की व्यवस्था नहीः
स्टेडियम में नगर पालिका के द्वारा आज तक खिलाड़ियों के पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं की गई है। हालत यह है कि स्टेडियम में एक हैंडपंप लगा जरूर है पर उसके खराब होने पर शिकायत करने के बाद भी सुधारा नहीं जा रहा है। ऐसे में खिलाड़ी अपने घर से ही पीने लिए पानी लेकर आने मजबूर होते हैं।।