Sankalp Rath of Congress : भाजपा के झूठे प्रचार का पर्दाफाश कर जनता को जागरूक करेगा कांग्रेस का संकल्प रथ

Sankalp Rath of Congress: Sankalp Rath of Congress will make the public aware by exposing the false propaganda of BJP

राष्ट्रीय प्रभारी ने हरी झंडी देकर किया रवाना

बैतूल। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सारनी से विजय संकल्प यात्रा का आगाज किया गया। इस संकल्प रथ को जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल के कार्यकर्ता सम्मेलन में आए राष्ट्रीय प्रभारी संजय कपूर ने फीता काटकर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के माध्यम से सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में जनता को अवगत कराया जाएगा।

सारणी नगर पालिका वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद किरण कुमार झरबड़े के नेतृत्व में दो संकल्प रथ को आमला सारणी विधानसभा में रवाना किया गया है। पार्षद किरण कुमार झरबड़े ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जो वचन दिए हैं, विजय संकल्प रथ के माध्यम से वचनों को घर-घर तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इन योजनाओं का लाभ हर आम जनता को मिलेगा। रथ यात्रा में भाजपा के झूठे प्रचार के खिलाफ जनता को जागरूक किया जाएगा और लोगों की समस्याओं के निराकरण का प्रयास करेंगे।

 कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में जिला प्रभारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक सुखदेव पांसे, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, बैतूल विधायक निलय डागा, घोड़ाडोंगरी के विधायक ब्रह्मा भलावी, भैंसदेही विधायक धरमुसिंह सिरसाम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मोनिका निरापुरे, ग्रामीण जिला अध्यक्ष सीमा अतुलकर, अरुण गोठी, नवनीत मालवीय, हेमंत पगारिया, अंबरदीप बुनकर, अतुल शर्मा, विजय भारती, भोला कांति, भगवान जावरे, विक्की सिंह, पिंटिस नागले, भूषण कांति, बेरोजगारी श्रम प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गौतम नागले सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button