Betul Crime News : पत्नी ने खाना नहीं बनाया तो डंडे से कर दी थी हत्या, पति को आजीवन कारावास
life imprisonment: If the wife did not cook food, she killed her husband with a stick, life imprisonment
Betul Crime News : बैतूल। दीपावली के दिन खाना बनाकर नहीं देने से नाराज होकर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को अब आजीवन जेल की कैद में रहना होगा। तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश श्रृंखला न्यायालय आमला ने दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
सरकारी वकील राजेश साबले ने बताया बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम कचरबोह चुरनी घाट निवासी सुरेश ने 14 नवंबर 2020 को बोरदेही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके घर के बाजू में बबलू पिता सुमर लाल कुमरे का खेत है। खेत में बने मकान में बबलू अपनी पत्नी सकरती बाई और बच्चों के साथ रहता है। 14 नवंबर को दीपावली के दिन शाम छह बजे बबलू ने उसके घर पर आकर बताया कि उसकी पत्नी सकरतीबाई ने खाना बनाकर नहीं दिया तो उसने डंडे से मारपीट कर हत्या कर दी। जब वह बबलू के घर गया तो सकरती बाई मृत अवस्था में पलंग पर पड़ी हुई थी।
सुरेश की रिपोर्ट पर बोरदेही पुलिस ने बबलू कुमरे के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर विवेचना उपरांत प्रकरण न्यायालय में पेश किया। न्यायाधीश ने प्रकरण की सुनवाई उपरांत बबलू कुमरे को हत्या के आरोप में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास और पांच हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।