attack on woman: खेत में बोनी के लिए जाते समय महिला पर हमला 

पीड़िता ने कलेक्टर और एसपी से न्याय की गुहार लगाई

बैतूल। खेत में बोनी के लिए जाते समय रास्ते में रोक कर एक महिला और उसके परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पीड़िता ने कलेक्टर और एसपी से शिकायत कर न्याय की मांग की है।

घटना ग्राम गोहन्दा, तहसील आठनेर की है। पीड़िता सोमती पति ईमरत ईवने ने बताया कि शुक्रवार 21 जून को वह अपने पुत्र अजाब सिंह, रामू टेकाम और मुन्ना के साथ अपने खेत पर बोनी करने जा रही थी। तभी रास्ते में शुकलू पिता गमेरसिंग, ऐशु पिता गमेरसिंग, केशु पिता गमेरसिंग, फुलचन्द पिता शुकलू, रामचन्द्र, छोटे, माधोराव, जग्गो, फुलवन्ती और सुनीता ने उन्हें रोक कर बेरहमी से मारपीट की। इस हमले में रामू टेकाम को गंभीर चोटें आईं हैं। पीड़िता के अनुसार, हमलावरों ने धमकी दी कि यदि वे इस रास्ते से दोबारा जाएंगे तो काट कर फेंक देंगे। इसके अलावा, उनकी भूमि के सभी दस्तावेज जैसे तहसील आवेदन, पटवारी आवेदन आदि जला दिए गए हैं। इस घटना के बाद पीड़िता और उसका परिवार जानमाल के खतरे में हैं। घटना के दौरान किसी ने डायल 100 पर कॉल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अजाब सिंह, रामू टेकाम और मुन्ना को अपने साथ ले गई। सोमती ने कलेक्टर और एसपी से इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button