Holi: शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
Safety on Holi: Flag march done in sensitive areas of the city

बैतूल। आगामी त्योहार होली, शब–ए–बारात आदि शांति पूर्वक वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। आमजन की सुरक्षा हेतु यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं शहर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु धार्मिक स्थल पर सुरक्षा हेतु चैकिंग प्वाइंट बनाये गये है। प्रत्येक संवेदनशील इलाको में थाना प्रभारी द्वारा मोहल्ला मीटिंग, शांति समिति मीटिंग भी ली जा रही है। कांबिंग गश्त कर गुंडे/ बदमाश/ जिलाबदर/ हिस्ट्रीशीटर आदि को चैक किया जा रहा है तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उचित कार्यवाही जारी है।
ब्रीथ एनालाइजर से की जा रही है जांच
यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ब्री एनालाइजर से चेकिंग की जा रही है। होली पर्व की पूर्व संध्या पर जिले के सभी संवेदनशील इलाकों पर लगातार ड्रोन से नजर रखी जा रही है ।
अभया स्कॉट करेगी लगातार भ्रमण
लड़कियों एवं महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार छेड़छाड़ व अभद्र व्यवहार ना हो इसके लिए अभया एस्कॉर्ट की छात्राएं द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है ।ऐसे इलाके जो अधिक भीड़भाड़ वाले हैं जहां लड़कियों एवं महिलाओं से छेड़छाड़ हो सकती है वहां एस्कॉर्ट सतत भ्रमण करते रहेगा।होली, धूरेंडी एवं रंग पंचमी के त्यौहार मे छेड़छाड़ अभद्रता आदि की घटनाओं होने की संभावना रहती है। बैतूल पुलिस द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम 100 डायल डायल के अतिरिक्त महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 9479990280 जारी किया गया है । जिसमें 24 घण्टे कॉल लगाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है।

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल के मार्गदर्शन में मंगलवार शाम कंट्रोल रूम से पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च शहर के सभी प्रमुख चौराहे लल्ली चौक- जामा मस्जिद, ईसाई चौक – मेघनाथ चौक – थाना चौक – कमानी गेट – मुर्गी चौक – कॉलेज चौक – गंज बाबू चौक होते हुए रामनगर एवं सभी संवेदनशील इलाकों से होते हुए निकाला गया।