risky stunts : हाईवे पर युवक को स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
The young man had to stunt heavily on the highway, the police arrested him
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने युवा जोखिम भरे स्टंट करने से भी नहीं चूक रहे है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक हाईवे पर लगे साईंन बोर्ड पर स्टंट करते नजर आ रहा है। यह वीडियो अजमेर मदनगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-8 के नसीराबाद पुलिया का है। वीडियो लगभग 15 दिन पुराना है। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक हाईवे पर लगे साइन बोर्ड पर पुश अप करते दिखाई दे रहा है। हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
थाना प्रभारी ने बताया नेशनल हाईवे-8 पर नसीराबाद पुलिया के पास स्थित साईन बोर्ड पर एक युवक के लटककर स्टंट करने का वीडियो सामने आया था। वीडियो में देखा गया कि साइन बोर्ड काफी ऊंचा है और युवक ऊंचाई पर चढ़कर पुशअप लगा रहा है। युवक के स्टंट के दौरान कई वाहन सड़क से गुजर रहे थे। यदि युवक जरा सी भी लापरवाही बरतता तो वह अपनी जान से हाथ धो बैठता। जांच करने पर युवक की पहचान नया गांव निवासी नौरत गुर्जर उम्र 20 के रूप में हुई है। इसके बाद पुलिस ने उसे शुक्रवार गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। युवक ने बताया सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोवर बढ़ाने के चक्कर में इस तरह का स्टंट किया।