सेवानिवृत्त शिक्षक रघुनाथ राठौर पंचतत्व में हुए विलीन
बैतूल। विनोबा वार्ड निवासी श्री विश्वनाथ राठौर के बड़े भाई, युवा व्यवसायी आनंद राठौर के चाचा, शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त श्री रघुनाथ राठौर का गुरूवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि 1 बजे लगभग अटैक आने की वजह से निधन हो गया। श्री राठौर को तकलीफ होने पर रात्रि में नगर के निजी चिकित्सा में ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया गया। श्री राठौर लगभग 77 वर्ष की आयु के थे।
श्री राठौर अपने पीछे भाई विश्वनाथ राठौर, पत्नि गीता राठौर, बेटा विवेक राठौर एवं 2 बेटियां डॉ.विशाखा राठौर, वर्षा राठौर को छोड़ गए है।
विदित हो कि श्री रघुनाथ राठौर जी अपने परिवार के साथ नोएडा दिल्ली में निवासरत हो गए थे एवं वे वर्तमान में अपने परिवारजनों भाई-भतीजो से मिलने बैतूल आए हुए थे।
श्री रघुनाथ राठौर की अंतिम यात्रा शुक्रवार 31 जनवरी 2025 को सायंकाल 4:00 बजे उनके विनोबा वार्ड स्थित निज निवास से निकली, जो नगर के समीप स्थित मोक्षधाम में जाकर सम्पन्न हुई, जहाँ पर उनका पारंपरिक रीति-रिवाज अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि इकलौते बेटे विवेक राठौर ने दी।
श्री रघुनाथ राठौर जी को बैतूल के विनोबा वार्ड स्थित यश इलेक्ट्रानिक्स परिवार विनम्र श्रद्धा सुमन अर्पित करता है और परिवार पर आए अचानक इस दु:ख की घड़ी को सहन करने एवं शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता है।