Crime News : जड़ी बूटी बेचने वाले घर से चुरा ले गए सोने चांदी के जेवर और नकदी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Stole Gold And Silver Jewelery: बैतूल। जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मोरखा में गुलाब मोहबे के घर में गांव-गांव फेरी लगाकर जड़ी बूटी बेचने का काम करने वाले पचमढ़ी निवासी दो लोग रुके और रात में जेवर एवं नगदी चोरी कर फरार हो गए थे। रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर दो चोरों को चोरी किए गए सामान समेत गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 नवंबर को रेखा पति गुलाब मोहबे निवासी ग्राम मोरखा ने थाना बोरदेही में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि संदेही गेंदलाल एवं हरिभगत द्वारा उसके घर से पेटी में रखे जेवर रात्रि में निकालकर चोरी कर लिए।दोनों के खिलाफ धारा 380 का अपराध दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के निर्देश में, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (मुलताई) सुरेश पाल सिंह के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी बोरदेही सरविंद धुर्वे के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अपराधो की रोकथाम एवं नकबजनो की धर पकड़ हेतु टीम गठित की गई।

पुलिस की टीम ने मोबाइल लोकेशन व उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर ग्राम घोघरी थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया से संदेही बबलूनाथ उर्फ गेंदालाल सपेरा एवं राजू नाथ उर्फ हरिभगत उर्फ सुरेन्द्र ठाकुर सपेरा को पकड़ा। उनसे पूछताछ की गई तो दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया। उनके पास से एक सोने का नेकलेस एक सोने का सात पत्ती वाला मंगलसूत्र, एक सोने का चार डमरू गुरिया वाला मंगल सूत्र, एक जोडी सोने की झुमकी, एक जोड़ी चाँदी के पुराने कड़े, एक जोड़ी चांदी की बिछिया, एक हाथ में चांदी का कड़ा और नकदी 10 हजार रुपये कुल 2.5 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया है।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सरविंद धुर्वे, सउनि विवेक मेहरा, प्र.आर. 127, मनोज डेहरिया, प्र.आर. 338 सुनील पन्द्राम आर. 72 रोहन एवं आर. 620 गोपाल पवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button