resignation threat: चिचोली में कांग्रेस की बैठक के बाद कार्यकर्ताओं की नाराजगी खुलकर आई सामने
कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से नाराज nsui के ब्लॉक अध्यक्ष अमन खान ने दी इस्तीफे की चेतावनी
बैतूल। 27 जनवरी को आयोजित होने वाली “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” रैली की बैठक के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नाराजगी खुलकर सामने आई। जानकारी के अनुसार विगत दिनों मलाजपुर, चिचोली में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अमन खान की अनुपस्थिति पर सवाल खड़े हुए। जब उनसे कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। अमन खान ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर इस तरह कार्यकर्ताओं की उपेक्षा होती रही तो वह अपने पद से इस्तीफा देने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस स्थिति के लिए पूरी जिम्मेदारी चिचोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की होगी।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जिस ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को काफी मेहनत के बाद अध्यक्ष बनाया गया, उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की अनदेखी की। इसका परिणाम यह हुआ कि बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी विधानसभा सीट कांग्रेस ने बहुत कम अंतराल से गंवा दी। इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी गलतियों से सबक लेने के बजाय उसी राह पर चलना जारी रखा है।
जिला मुख्यालय की बैठकों में केवल औपचारिक उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है, जबकि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ कोई संवाद नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि नेतृत्व में सुधार नहीं हुआ तो आने वाले चुनावों में भी कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ेगा। “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” को लेकर कांग्रेस के भीतर असंतोष और रणनीतिक खामियां पार्टी के भविष्य के लिए एक बड़ा सवाल बन गई हैं।