आरडी कोचिंग क्लासेस: काम्पीटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे बच्चों की पेरेंटिंग को लेकर अभिभावकों को दी जानकारी
बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने उनके साथ रखें रेग्यूलर कनेक्टिीविटी-डॉ. चेतन रैकवार

Betul News : बैतूल। काम्पीटेटिव एग्जाम की तैयारी के लिए ख्यातिनाम आरडी कोचिंग क्लासेस बैतूल में विषय विशेषज्ञों द्वारा करवाए जा रहे अध्यापन से सैकड़ो बच्चे प्रतिष्ठित जेईई/नीट एग्जाम में चयनित होकर ऑल इंडिया लेवल के इंजीनियरिंग और मेडीकल संस्थानों में प्रवेश ले रहे है। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों की उत्कृष्ठ सफलता सुनिश्चित करने के लिए उनके परिवार में सकारात्मक माहौल बनाने एवं परिजनों द्वारा बच्चों को मोटीवेट करने के उद्देश्य से 10 अक्टूबर को आरडी कोचिंग क्लासेस बैतूल में पेरेटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 8वीं से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत् ऐसे बच्चे जो जेईई/नीट की तैयारी कर रहे है उनके अभिभावकों को प्रसिद्ध कैरियर काउंसलर एवं माइंड ट्रेनर डॉ. चेतन रैकवार ने पेरेटिंग के गुर सिखाए।
दो सत्रो में आयोजित वर्कशॉप में लगभग 500 अभिभावक शामिल हुए। कैरियर काउंसलर-माइंड ट्रेनर डॉ.रैकवार ने पालको को बताया कि काम्पीटेटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले बच्चों को सकारात्मक माहौल उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनका आत्मविश्वास बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है। कोचिंग के दौरान विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा विभिन्न विषयों का गहन अध्ययन करवाने के साथ ही टेस्ट लिए जाते है। लेकिन प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों की उत्कृष्ट सफलता सुनिश्चित करने में अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रहती है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को घर में सकारात्मक और शांतिपूर्ण माहौल दिया जाये। जिससे उनकी एकाग्रता और स्मरण शक्ति मजबूत हो। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उनके साथ रेग्यूलर कनेक्टिीविटी रखे, अधिक से अधिक टाईम स्पेंड करें और बच्चों की समस्याओं को समझकर उनका सकारात्मक निराकरण करें।

उन्होंने बच्चों की पब्लिक स्पीकिंग पर जोर देते हुए कहा कि आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बच्चों को हर जगह पर अपनी बात रखने के लिए प्रेरित करना चाहिए। कैरियर काउंसलर डॉ.रैकवार ने कहा कि आज के दौर में बच्चें ज्यादा स्मार्ट हो गए है इसलिए अभिभावक बच्चों के सामने अपने आपको भी स्मार्ट प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में अक्सर बच्चें अपने पालकों से कहते है कि – आप नहीं समझोंगे? यह स्थिति अत्यंत खतरनाक है? जिससे साफ जाहिर होता है कि बच्चा अपने अभिभावक को अंडरस्टीमेट कर रहा है। ऐसी स्थिति कभी भी निर्मित नहीं होना चाहिए।
उत्कृष्ट रिजल्ट के लिए अभिभावक भी भागीदारी निभाएं-ऋतु खण्डेलवाल
आरडी कोचिंग क्लासेस की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने पेरेटिंग वर्कशॉप को संबोधित करते हुए कहा कि कोटा में काम्पीटेटिव एग्जाम की जिस तरह से तैयारी करवाई जा रही है हम अपने शहर में भी उसी पैटर्न पर कोचिंग देकर काम्पीटेटिव एग्जाम की तैयारी करवा रहे है। जिससे बच्चें अपने पेरेंटस के साथ परिवारिक माहौल में रहकर पढ़ाई कर लक्ष्य हासिल कर रहे है। उन्होंने कहा कि आरडी कोचिंग के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयासों और कड़ी मेहनत से कोटा की तुलना में बेहतर परिणाम दे रहे है। अभी तक हमारी कोचिंग से 250 से ज्यादे बच्चें जेईई, नीट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट सफलता हासिल कर आईआईटी, एनआईटी सहित देश के ख्यातिनाम मेडीकल कॉलेजों और अभियानत्रिकी संस्थानों में प्रवेशित हो चुके है।
डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने अभिभावकों से कहा कि कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों की उत्कृष्ट सफलता सुनिश्चित करने में आप सभी अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों की मनःस्थिति को समझकर उनसे सकारात्मक व्यवहार करें। उनकी समस्याओं को सुने और उनका निराकरण करें। बच्चों को लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अभिभावकों से वन टू वन बातचीत कर पेरेटिंग में आ रही समस्याओं का समाधान किया।




