Medical college : डीडी उइके और हेमंत खंडेलवाल ने दिलाई जिले को बड़ी सौगातें

Betul Gift News : बैतूल। जिले में मेडीकल कालेज जैसी सुविधा मिलना किसी चमत्कार से कम नही है। इसके लिए पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। सांसद डीडी उइके ने भी संसाधनों का विस्तार कराने में महती भूमिका निभाई जिसके चलते आखिर जिले में मेडीकल कालेज की सौगात मिल गई है। आने वाले वर्षाें में मेडीकल कालेज प्रारंभ हो जाएगा जिसका लाभ जिले के युवाओं को मिलने लगेगा। इतना ही नहीं हेमंत खंडेलवाल ने विभिन्न विकास कार्याें के लिए भी भरपूर राशि दिलाई है।

जिले की जनता और युवाओ की लंबे समय से जिले में मेडिकल कालेज की मांग को भाजपा सरकार ने पूरी करते हुए मेडिकल कालेज की सौगात जिलेवासियों को दी है। सोमवार को पत्रकारवार्ता में पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि मेरे विधायकी कार्यकाल में हर मंच हर संभव प्रयास मेडिकल कालेज के लिए किए जब जब मौका मिला मुख्यमंत्री के सामने मेडिकल कालेज की सारी व्यवस्थाओं को लेकर बात रखी गई थी। जिले में आदिवासी अंचल से आने वाले ग्रामीणों की समस्या और विद्यार्थियाें के भविष्य को लेकर मेडिकल कालेज की अनिवार्यता को देखते हुए सरकार ने नवीन चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना को लेकर आदेश जारी कर दिए है।

प्रदेश और देश में चल रहे अमृत काल के दौरान 100 एबीबीएस सीट वाले मेडिकल कालेज के लिए 25 एकड भूमि जिला चिकित्सालय से दस किमी के भीतर होगी। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए श्री खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा गरीब कल्याण को प्राथमिकता मे रखती है। इसी कडी में जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं मरीजों के परिजनों के रूकने को लेकर जो समस्या चली आ रही थी उसका भी निदान होगा। इसके लिए भी पर्याप्त प्रयास हो चुके है।

पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए सांसद दुर्गादास उइके ने बताया कि जिले में मेडिकल कालेज की जरूरत लंबे समय से थी। हमारी सरकार ने इस जरूरत को समझा और इस पर काम किया। परिणाम सामने है.  वहीं वंदे भारत ट्रेन के स्टापेज की जानकारी भी इस अवसर पर साझा करते हुए श्री उइके ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के स्टापेज से भोपाल और नागपुर जाने वाले हजारों यात्रियों को समय की बचत के साथ साथ सुविधाजनक सफर की सौगात मिली है। जिले में मेडिकल कालेज की स्वीकृति मिलने के बाद जहां भाजपा कार्यालय विजय भवन के सामने कार्यकर्ताओं ने आतिश बाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुह मीठा कराया। वही सोशल मीडिया पर जिले के लोगों की खुशियां मेडिकल कालेज मिलने की खबर के रूप में दिन भर वायरल होती रही।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आमला विधायक डा.योगेश पंडाग्रे ने कहा कि क्षेत्र के लोगो की भलाई और युवाआें के भविष्य को लेकर मेडिकल कालेज हेतू प्रयास लंबे समय से किए जा रहे थें। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल की जनता से किया वादा निभाया है। पत्रकारवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ,नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर ,जिला मीडिया प्रभारी सूर्यदीप त्रिवेदी विशेषरूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button