Rangotsav celebrated in jh college: पीएमश्री जेएच कॉलेज में मनाया रंगोत्सव
प्राध्यापक, पूर्व छात्र सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
बैतूल। पीएम श्री जयवंती हाक्सर महाविद्यालय में पहली बार जे वय एम जागरूक युवा मंच द्वारा रंगोत्सव समारोह एवं प्राध्यापक, पूर्व छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ अनीता सोनी, प्राध्यापक बी आर खतरकर, राजेश शेषकर, जी पी साहू एवं समस्त प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नियमित महाविद्यालय छात्र तथागत मिश्रा ने बताया कि बहुत लंबे समय से महाविद्यालय में कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ है। इस प्रकार के कार्यक्रम से युवा छात्र शक्ति में आपसी प्रेम एवं सम्मान की भावना उत्पन्न होगी। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस प्रकार के आयोजन महाविद्यालय में आयोजित होते रहेंगे, ताकि छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ महाविद्यालय के छात्रों का मनोरंजन एवं खेल-कूद में भी इस महाविद्यालय का नाम रोशन कर सकें। इस सम्मेलन में भूतपूर्व छात्र चैतन्य पारीक भी मौजूद रहे, जिन्होंने जेएच कॉलेज से निकलने के 2 साल में ही पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया द्वारा सामाजिक कार्य के लिए साइबर अवेयरनेस का झंडा लहराया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से हम किस तरीके से अपने भारतीय भविष्य को एक नेक राह पर ले जा सकते हैं और रोजगार कैसे पैदा कर सकते हैं।