Ran with a pot on the head: आनंद उत्सव में ग्रामीणों ने सिर पर मटकी लेकर लगाई दौड़
रस्साकसी, मटकी फोड़ और नृत्य के बीच ग्रामीणों ने मिट्टी का महत्व समझा

बैतूल। सिमोरी ग्राम में ताप्ती आनंद क्लब और पंचायत सिमोरी के संयुक्त तत्वावधान में आनंद उत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि संतोष बडौदे, सरपंच रामप्रसाद उईके, उपसरपंच सुकिया बाई, पंच करण परते, पंच जंगली धुर्वे, पंच भूता बडौदे, पंच रामकली धुर्वे, तुलसीदास उजोने, दसन धुर्वे, अजय बडौदे और नामदेव बडौदे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सिर पर मटकी लेकर दौड़ लगाई, जबकि महिलाओं ने मटकी दौड़ और मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। रस्साकसी और गोला फेंक प्रतियोगिता में भी ग्रामीणों ने अपनी ताकत और उत्साह का प्रदर्शन किया। महिलाओं ने गोला फेंक में शानदार प्रदर्शन कर यह दिखा दिया कि वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। ग्रामीण कलाकारों ने पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत कर आनंद उत्सव को और भी मनोरंजक बना दिया। विजेताओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। ताप्ती आनंद क्लब के आनंदक शैलेंद्र बिहारिया ने कहा कि आनंद उत्सव 2025 ने सभी को एक-दूसरे के करीब लाने और दूरियों को कम करने का काम किया है। उन्होंने बताया मध्यप्रदेश के दस हजार स्थानों पर नागरिकों के जीवन में आनंद का संचार करने के उद्देश्य से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग के सहयोग से 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। शैलेंद्र बिहारिया ने मिट्टी के मटके के फायदे बताते हुए कहा कि मिट्टी के घड़े का पानी पीने से पाचन में मदद मिलती है, गैस और एसिडिटी में आराम मिलता है, ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है और प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है। ग्राम सचिव बलराम पवार ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेलों से सहयोग की भावना और अनुशासन का विकास होता है। इस अवसर पर शिक्षक श्याम परते, ममता गोहर, पूनम रघुवंशी और राधिका पटैया भी उपस्थित रहे।





