Rally : मप्र स्थाई कर्मी कल्याण संघ ने रैली निकालकर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Madhya Pradesh Permanent Workers Welfare Association took out a rally and handed over the memorandum to the district administration

 


बैतूल। मप्र स्थाई कर्मी कल्याण संघ ने सोमवार रैली निकालकर लंबित मांगों को अतिशीघ्र पूर्ण किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बुंदेले ने बताया वन वृत्त बैतूल के स्थाई कर्मी, वन सुरक्षा समिति चौकीदारों, दैवेभो, स्थाई कर्मी, वन सुरक्षा श्रमिकों, अंशकालीन कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करने अनेकों बार ज्ञापन दिया गया लेकिन आज दिनांक तक मांगों को पूरा नहीं किया गया है।

जिलाध्यक्ष ने बताया स्थाई कर्मचारियों को शीघ्र नियमित किया जाए, सातवें वेतनमान का लाभ, चिकित्सा सुविधा, चिकित्सा अवकाश, अर्जित अवकाश, अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन की पात्रता दी जाए, स्थाई कर्मी वन सुरक्षा समिति चौकीदारों की वन वृत्त स्तरीय वरीयता सूची शीघ्र तैयार कर प्रकाशित की जाए। संरक्षक कृष्णा बाड़बुदे ने बताया वनव्रत बैतूल में मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक. एफ-5-1/2013/1/3 भोपाल दिनांक 7 अक्टूबर 2016 तथा कार्या. प्र.भु.व.सं. भोपाल के पत्र क्र./ श्रे. स्था.2/6640 भोपाल 19.10.2016 द्वारा दैवेभो श्रमिकों से भाई गर्मी में विनियमित किया गया है तथा शासन उक्त आदेश के बिंदु क्रमांक 1.2 में अकुशल श्रेणी के आधार पर वेतन स्वीकृत किया गया है। 121 व्रत बैतूल में कुशल श्रेणी के दैवेभो को स्थाई कर्मी से विनियमित किए जाने पर अकुशल श्रेणी की दर से वेतन निर्धारण कर दिया जा रहा है तथा 1 मंडलों में वेतन निर्धारण में एकरूपता ना होकर भिन्नता है जिससे एक ही वरीयता के स्थाई कर्मियों को अलग-अलग प्रमंडल में अलग-अलग वेतन दिया जा रहा है, जिससे स्थाई कर्मियों का आर्थिक नुकसान हो रहा है। शीघ्र निराकरण कर कुशल स्थाई कर्मी का वेतन दिया जाए।
स्थाई कर्मियों को रिक्त पदों पर नियमित किया जाए, स्थाई कर्मियों, वन सुरक्षा चौकीदारों को अवकाश सुविधा का लाभ दिया जाए, वन वृत्त बैतूल के स्थाई कर्मियों व सुरक्षा चौकीदारों को वर्दी, जुते, पहचान पत्र जारी किए जाएजाए, जिससे वन गस्ती में सुविधा मिल सके तथा आग से बचने के उपकरण प्रदान किए जाए, वन सुरक्षा समिति और चौकीदारों को श्रम आयुक्त द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन दर से हर माह भुगतान कर अवकाश सुविधा दी जाए, स्थाई कर्मी, वन सुरक्षा समिति के चौकीदारों को वन्य प्राणी एवं वन चोरों से प्राणघातक हमला होने पर मुफ्त चिकित्सा सुविधा और मुआवजा राशि दी जाए। कृष्णा वाडबुदे स्थाई कर्मी को गठित समिति की अनुशंसा अनुसार वन मंत्री प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पत्र अनुसार उचित कार्रवाई कर सेवा में बहाली की जाए, वन वृत्त में शासन के आदेश अनुसार पदवार प्रथक-प्रथक सूची तैयार नहीं होने के कारण विजय वल्द राधे लाल सोनी वाहन चालक का नियमित ना होने के कारण प्रताड़ित होकर 5 नवंबर 2001 को फांसी लगाकर आत्महत्या की गई थी। स्व.विजय सोनी के पुत्र संजय सोनी को दैनिक वेतन पर कार्य दिया जाए तथा प्रताड़ित परिवार को ग्रेच्युटी राशि एवं पारिवारिक खर्चा दिया जाए।

नियमित किए जाने की मांग

जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में दैनिक वेतन भोगी, स्थाई कर्मी, वन सुरक्षाकर्मी, अंशकालीन कर्मचारियों की मांगों को भी पूर्ण किए जाने की मांग की गई है। जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बुंदेली ने बताया जिले के समस्त विभागों के दैनिक वेतन भोगियों स्थाई कर्मी एवं अंशकालीन कर्मचारियों को शीघ्र नियमित किया जाए, लोक निर्माण विभाग नगरपालिका आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारियों वरीयता सूची तैयार की जाए, नगर पालिका में 2007 से कार्यरत स्थाई कर्मी को नियमित कर एरियर्स राशि का भुगतान किया जाए, अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्ण कालीन कर स्थाई कर्मी बनाकर नियमित किए जाने सहित अन्य मांगे शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button