Pran Pratistha Mahotsav : भगवान भोलेनाथ ने किया अन्नाधिवास, जलाधिवास, शयनाधिवास
नर्मदेश्वर महादेव के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ
Pran Pratistha Mahotsav : बैतूल। ग्राम मलकापुर में नर्मदेश्वर महादेव के नवनिर्मित मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुए प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में दूसरे दिन रविवार पंडित श्रीकांत धामने के पाण्डित्य मे वैदिक ऋचाओं के गान, मंत्रोच्चारण के साथ जलाधिवास, अन्नाधिवास, घृताधिवास, शैय्याधीवास हुआ। तीसरे दिन सोमवार को प्रतिमाओं का प्राण-प्रतिष्ठा के साथ हवन, पूर्णाहुति, महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
शिवलिंग पूजा में भी नर्मदेश्वर शिवलिंग का सबसे अधिक महत्व है। नर्मदा नदी से निर्मित होने वाले नर्मदेश्वर शिवलिंग समेत इस पुण्यदायिनी का कण-कण शिव है। नर्मदा पुराण की माने तो नर्मदा शिव की पुत्री है जिन्हें भगवान शंकर का वरदान प्राप्त है। इसलिए नर्मदेश्वर शिवलिंग को सबसे पवित्र माना जाता है।मान्यता है कि नर्मदा के दर्शन करने मात्र से वही फल प्राप्त होता है जो गंगा स्नान से प्राप्त होता है। इस नदी से निकलने वाले हर पत्थर पर भोलेनाथ की कृपा है।
सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्तियों के पंचामृत स्नान, के साथ नवनिर्मित मंदिर पर कलश की स्थापना एवं नर्मदेश्वर महादेव एवं नदी महाराज को वेदी पर विराजमान कर रुद्राभिषेक, स्थापना, हवन पूजन के बाद महाआरती के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
शिव शंकर सेवा समिति मलकापुर के हरिराम पवार, संतोष पवार, छोटेलाल मर्सकोले, सुनीता इवने, इमला बाई मर्सकोले, प्यारेलाल पवार, लक्ष्मीकांत पवार, गुप्तेश पवार, मनीष चौधरी, इठा बाई कोसे, नितेश महतो आदि ने अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पुण्य लाभ लेने की अपील की।