Chaitra Navratri : चैत्र नवरात्रि का आज पांचवा दिन, जाने कैसे करें मां स्कंदमाता की पूजा

Today is the fifth day of Chaitra Navratri, know how to worship Mother Skandamata

चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन आज देवी दुर्गा के स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की जाएगी। जो लोग संतान सुख से वंचित हैं उनके लिए इनकी उपासना करना बहुत फलदायी होता है। ऐसे में आज नवरात्रि के 5वें दिन स्कंदमाता की पूजा अर्चना कैसे की जाए और शुभ रंग, मंत्र क्या होता है उसके बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप पर उनका आशीर्वाद बना रहे।

पूजा विधि

मां स्कंदमाता की पूजा करने के लिए पूजन स्थल पर माता की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें। इसके बाद मां के सामने एक नारियल रखें, पीले रंग के वस्त्र पहनकर मां की पूजा करें, पूजा के दौरान माता को फल-फूल चढ़ाएं, इसके बाद धूप-दीप जलाएं। मान्यता है कि पंचोपचार विधि से देवी स्कंदमाता की पूजा करने बेहद शुभ फल प्राप्त होता है। माता की पूजा में उन्हें मिठाई और पांच प्रकार के फलों का भोग जरूर लगाएं. इसके साथ ही मां स्कंदमाता का अधिक से अधिक ध्यान करें. पूजन के अंत में मां स्कंदमाता की आरती करें।

स्कंदमाता मंत्र
1.वन्दे वाञ्छित कामार्थे चन्द्रार्धकृतशेखराम्
सिंहरूढ़ा चतुर्भुजा स्कन्दमाता यशस्विनीम्

2. या देवी सर्वभूतेषु मां स्कन्दमाता रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः

3. सिंहासनगता नित्यं पद्माञ्चित करद्वया
शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी

News source  : ndtv.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button