शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, 3 फरवरी को मूर्ति स्थापना और भंडारा
बैतूल। गंज स्थित श्री शिव शक्ति हनुमान शनिदेव मंदिर में भगवान श्री लक्ष्मीनारायण, श्री राम दरबार, श्री शिव परिवार, भगवान श्री परशुराम और श्री शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव धूमधाम से शुरू हो गया है। 1 फरवरी को भगवान की नगर भ्रमण यात्रा भव्य शोभायात्रा के रूप में निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव से सहभागिता की। मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार 1 फरवरी को अन्नाधिवास सम्पन्न हुआ, जबकि 2 फरवरी को जलाधिवास, फलाधिवास और पुष्पाधिवास के कार्यक्रम होंगे। 3 फरवरी को ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः 4 बजे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधान से की जाएगी। इसके बाद हवन, पूर्णाहुति और महाआरती का आयोजन होगा। दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन रहेगा, जिसमें भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है। मंदिर समिति ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस महोत्सव में शामिल होने की अपील की है।