Bhavan Lokaarpan News: विधायक ब्रह्मा भलावी ने नवनिर्मित पेंशनर्स भवन का किया लोकार्पण
Bhavan Lokaarpan News: MLA Brahma Bhalavi inaugurated the newly constructed pensioners building
बैतूल। शाहपुर तहसील कार्यालय परिसर में लगभग 10 लाख की लागत से निर्मित पेंशनर भवन का सोमवार को क्षेत्रीय विधायक ब्रह्मा भलावी ने फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष शाहपुर रोहित विक्की नायक, श्रीमती पम्मी छोटू राठौर उपाध्यक्ष, पार्षद गण सहित बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित रहे।
- Prostitution : गुलमोहर होटल में चल रहा था देह व्यापार, संचालक, मैनेजर सहित 18 पर मामला दर्ज… यह पढ़े
शाहपुर नगर के कवि मनोज शुक्ला ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया। पेंशनर भवन में वरिष्ठ पेंशनर हजारीलाल गुप्ता का 90वा जन्मदिन मनाया गया। उनकी पोती सहज गुप्ता ने सुंदर गीत अपने दादाजी के लिए प्रस्तुत किया। इस अपार स्नेह से दादा हजारी लाल गुप्ता की आंखें भर आई। विधायक ब्रम्हा भलावी ने सभी पेंशनरों को बधाई दी। उन्होंने पेंशन संबंधी कोई भी परेशानी आने पर निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जिला पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचरण साहू, पेंशनर मधुसूदन कोटेचा, अशोक महतो, उमा राजपूत, श्री उपासे, नरेंद्र कोठारी, मुन्ना गुप्ता, रामाधार जोठे सहित अन्य पेंशनर उपस्थित रहे।