Pandit Dhirendra krishna Shastri : कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मांगे सार्वजनिक माफी

Pandit Dhirendra krishna Shastri: Narrator Dhirendra Krishna Shastri should apologize publicly

बैतूल। कलचुरी कलार समाज के आराध्यदेव भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कहे गए आपत्तिजनक शब्द सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसके विरोध में हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज संगठन ने सोमवार मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडरा को ज्ञापन सौंपकर पंडित.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर जल सत्याग्रह दिए जाने की चेतावनी दी है।

ज्ञापन के माध्यम से बताया कलचुरी कलार समाज के आराध्यदेव भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आपत्तिजनक शब्द सोसल मीडिया के माध्यम से कहे है, जिससे दुनिया भर के कलचुरी वंशजों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। हमारा देश का संविधान किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की अनुमति नहीं देता है। बागेश्वर धाम के शास्त्री को सर्वजनिक माफी मांगनी चाहिए, भविष्य में किसी भी समाज के आराध्य देव के प्रति टिप्पणी न करें का वचन दे। ऐसा नहीं करने पर कलार समाज द्वारा जल सत्याग्रह किया जाएगा। इसके अलावा ज्ञापान के माध्यम से कलार समाज ने मुख्यमंत्री से कलचुरी समाज कल्याण बोर्ड के गठन की भी मांग की।

समाज के राजेश आर्य व दीप मालवीय ने कहा कि अगर यथोचित हल नहीं निकला तो जल सत्याग्रह करेंगे। पम्मा बिहारे व निमिष मालवीय ने कहा कि हमारे भगवान के प्रति हमारी गहरी आस्था है। जल्द हल नहीं निकलने पर भूख हड़ताल करेंगे। बिंदु मालवीय व डॉक्टर सुमित मदरेले ने कहा कि समाज पोस्टकार्ड अभियान राज्यपाल के नाम से लिखकर प्रारंभ करेगा। इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष केके मालवीय, महिला कलार समाज की जिलाध्यक्ष बिंदु मालवीय, राजेश आर्य, पम्मा बिहारे, डॉ.सुमित मदरेले, दीप मालवीय, निमिष मालवीय, प्रकाश मालवीय, संतोष मालवीय, राकेश आर्य, धर्मेंद्र मालवीय, जगदीश मालवीय, प्रशांत मालवीय, यशवंत सूर्यवंशी,राजेश मालवीय,नवनीत मालवीय,प्रदीप मालवीय, नेमीचंद मालवीय, शैलेन्द्र बिहारिया उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button