Organizing Gram Sabha postponed: हिवरखेड़ में ग्राम सभा का आयोजन टला, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, जिला पंचायत सीईओ से की शिकायत
बैतूल। विकासखंड प्रभातपट्टन के अंतर्गत ग्राम पंचायत हिवरखेड़ में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली ग्राम सभा नहीं किए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने इस मामले में जिला पंचायत सीईओ से शिकायत करते हुए सरपंच, सचिव और ग्राम सभा प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीण ललित अलोने ने बताया कि प्रभातपट्टन जनपद कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार, ग्राम पंचायत हिवरखेड़ में 24 जनवरी को ग्राम सभा का आयोजन होना था। इसके लिए प्रभारी के रूप में शासकीय स्कूल हिवरखेड़ के शिक्षक श्रीराम कडू को नियुक्त किया गया था। लेकिन उस दिन ग्राम सभा नहीं हुई। इसके बाद नई तारीख 27 जनवरी तय की गई। 27 जनवरी को ग्रामीण पंचायत पहुंचे, लेकिन वहां सरपंच और सचिव ने कोरम पूरा नहीं होने का हवाला देते हुए सभा स्थगित कर दी। इसके बाद ग्राम सभा प्रभारी श्रीराम कडू ने ग्रामीणों की सहमति से 7 फरवरी को ग्राम सभा आयोजित करने की घोषणा की।
– पंचायत भवन पर ताला, अधिकारी नदारद
7 फरवरी को जब ग्रामीण आवेदन लेकर पंचायत भवन पहुंचे तो भवन पर ताला बंद मिला। वहां न सरपंच, न सचिव और न ही ग्राम सभा प्रभारी मौजूद थे। इससे नाराज ग्रामीणों ने इसे प्रशासनिक लापरवाही और शासन के आदेश की अनदेखी बताया। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ से शिकायत करते हुए मांग की कि ग्राम सभा प्रभारी श्रीराम कडू, सरपंच और सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने कहा कि यह सरकार के आदेशों का मजाक उड़ाने जैसा है, जिससे विकास कार्यों में बाधा आ रही है।