राष्ट्रीय युवा दिवस पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बिसनूर में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार
विद्यार्थियों ने योग पिरामिड का निर्माण कर योग की शक्ति का किया प्रदर्शन

बैतूल। प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम बिसनूर स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9 बजे सरपंच प्रियंका अतुल ठाकरे एवं जनपद सदस्य प्रफुल्ल ठाकरे द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम का सफल संचालन सावन डढोरे एवं आरडी कुमरे ने किया। खेल शिक्षक सतीश ठाकरे एवं राजू सिहाने के निर्देशन में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया। सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन एवं उत्साह के साथ योगाभ्यास में भाग लिया।
इस अवसर पर संकुल प्राचार्य रमेश मालवीय ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जो स्वस्थ शरीर के साथ सकारात्मक सोच का विकास करती है। उन्होंने विद्यार्थियों से योग को दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया। पूर्व सरपंच चंदा ठाकरे ने सूर्य नमस्कार के लाभ बताते हुए इसे शरीर को सुदृढ़ और मन को एकाग्र बनाने वाला बताया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने योग पिरामिड का निर्माण कर योग की शक्ति का प्रदर्शन किया। अंत में सभी प्रतिभागियों को नियमित योगाभ्यास की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में शिक्षक पालक संघ अध्यक्ष ललित धोटे, ललित ठाकरे एवं समाजसेवी कैलाश माकोड़े उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को प्रेरणादायक बताते हुए ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता बताई। यह आयोजन राष्ट्रीय युवा दिवस की भावना के अनुरूप युवाओं को स्वस्थ, जागरूक एवं संस्कारवान नागरिक बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास रहा।




