Officials from four states attended the meeting: काला बाबा शोध बोध संस्थान की बैठक में पहुंचे चार राज्यों के पदाधिकारी
गुप्तवाड़ा में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए मंगल भवन बनाने का लिया निर्णय
राष्ट्रीय स्तरीय कराटे चैम्पियन मनीषा पांसे सम्मानित
कोरकू मुंडा गोमेज आस्ठान पुनर्निर्माण की हुई शुरुआत
बैतूल। गुप्तवाड़ा, भैसदेही में काला बाबा शोध बोध संस्थान के तत्वावधान में तथा आदिवासी कोरकू कल्याण समिति और कोरकू कोर कमेटी बैतूल के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में समाज के वरिष्ठों और युवा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कोरकू मुंडा गोमेज आस्ठान के पुनर्निर्माण और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंगल भवन के निर्माण पर चर्चा की गई।
बैठक में असम, दिल्ली, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों जैसे परतवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, देवास, इंदौर, खंडवा, भोपाल, बुरहानपुर और बैतूल से समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। काला बाबा शोध बोध संस्थान की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने अन्य राज्यों और जिलों से आए समाजजनों का स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तरीय कराटे चैम्पियन मनीषा पांसे का सम्मान नारी शक्ति द्वारा किया गया।
– आर्थिक सहयोग की अपील
समाज के श्रद्धालु हर वर्ष बड़ी संख्या में अपनी मन्नत पूरी होने पर प्रसाद चढ़ाने आते हैं, लेकिन उन्हें धूप और बरसात की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या के समाधान के लिए मंगल भवन के निर्माण का निर्णय लिया गया और कोरकू मुंडा गोमेज आस्ठान पुनर्निर्माण की शुरुआत कर दी गई। निर्माण समिति ने समाजजनों से अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग की अपील की ताकि निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण हो सके। साथ ही शिवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जल व प्रसादी वितरण की योजना भी बनाई गई।
– आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत
कोषाध्यक्ष साहबलाल बारस्कर ने आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में समाज के वरिष्ठों में लालजी साल्वे सीलू दादा, दयाराम कोरकू ठाकुर दादा, वासुदेव मोहनलाल बेठे अध्यक्ष – कोरकू कोर कमेटी मध्यप्रदेश एवं संरक्षक सदस्य – आदिवासी कोरकू कल्याण समिति मध्यप्रदेश, रतिराम लिखितकर प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष), पवन बारस्कर बेठे प्रांतीय महासचिव, महेश जावरकर प्रांतीय सहकोषाध्यक्ष, दत्तपाल सिंह बघेल, राजेश पाटिल राष्ट्रीय प्रचारक जयस, शामराव पांसे, बलीराम दहीकर, राकेश कास्दे, नंदराम पांसे उपस्थित रहे।
– भावी योजनाओं पर हुई चर्चा
इसके अलावा काला बाबा शोध बोध संस्थान के पदाधिकारी भाकुलाल चिल्हाटे, शिवशंकर कास्दे, चैतराम भुसुमकर, जैराम दहीकर, मुन्ना पांसे, खुशराज दहीकर, रवि कास्दे, चिरौंजीलाल मावस्कर, धीरेंद्र पांसे, सोनू पांसे जयस जिला महामंत्री, महादेव बारस्कर अध्यक्ष – वीर रामजी भाऊ कोरकू नामकरण समिति, विनेश बारस्कर युवा अध्यक्ष – कोरकू समाज संगठन, शुभम बारस्कर, लक्ष्मण बारस्कर, मातृशक्ति अंजली पांसे उपाध्यक्ष – कोरकू कोर कमेटी मध्यप्रदेश, आशालता कासीर, भागवंती लिखितकर, बुधिया पांसे, गंगा चौहान, संगीता कास्देकर, अनिता बेठे, रूकमणी मवासे, सुशीला पांसे सहित बड़ी संख्या में समाजजन इस महत्वपूर्ण बैठक में सम्मिलित हुए। बैठक के दौरान समाज की भावी योजनाओं पर भी चर्चा की गई और श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया गया।