Objectionable Video : संविदा शिक्षक फैजान अंसारी ने महिलाओं पर आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया, मामला दर्ज
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले का मामला

Objectionable Video : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ संविदा शिक्षक ने इंटरनेट मीडिया माध्यम पर महिलाओं के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक, अपमानजनक एवं घृणास्पद वीडियो स्टेटस लगाकर साझा किया। इसे देखते ही लोगों में बेहद आक्रोश पनप गया। पुलिस तक शिकायत पहुंची तो इस मामले को बेहद संवेदनशीलता के साथ लेकर शिक्षक पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
मामला यह है कि बैतूल जिले की जिले के ग्राम हर्राढाना दूधिया की प्राथमिक शाला में पदस्थ संविदा शिक्षक फैजान अंसारी के द्वारा 22 जुलाई को इंटरनेट मीडिया माध्यम पर महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक, अपमानजनक एवं घृणास्पद वीडियो साझा किया। इसे लेकर चिचोली के सचिन राय,वीरेन्द्र कुमार धुर्वे, अतुल आर्य, अनिल गोस्वामी, सुनील वागद्रे, अजय मालवीय, ओ.पी. सरोने, वी.आर. यादव एवं प्रवीण नरवने ने इस संबंध में थाना चिचोली में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया कि प्राथमिक शाला हर्राढ़ाना (दूधिया) में पदस्थ संविदा शिक्षक फैजान अंसारी द्वारा अपने मोबाइल नंबर के इंटरनेट मीडिया माध्यम पर महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक, अपमानजनक एवं घृणास्पद वीडियो साझा किया गया है। इस आपत्तिजनक कृत्य से समाज में नाराज़गी, विशेषतः महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचने की भावना उत्पन्न हुई है। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना चिचोली में आरोपित फैजान अंसारी के विरुद्ध धारा 353(2) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
पुलिस द्वारा डिजिटल साक्ष्य एकत्रित करने एवं अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बैतूल के पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री का प्रसार करता है, तो तत्काल संबंधित थाना अथवा साइबर हेल्पलाइन पर सूचित करें। पुलिस आपकी पहचान गोपनीय रखेगी एवं यथोचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।




