जयस ने कल्याणपुर में पड़ापेन स्थापना के लिए किया भूमिपूजन
बैतूल। जिला मुख्यालय अंतर्गत आने वाले ग्राम कल्याणपुर में मंगलवार को जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जयस ने पड़ा पेन स्थापना के लिए विधिवत भूमि पूजन किया। इस अवसर पर जयस जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे ने बताया कि आदिवासी समाज अपने संस्कारों में प्रकृति में व्याप्त समस्त संसाधनों को देव या देवी का अंश मानता है। इसी तरह पड़ापेन आदिवासियों के लिए संस्कारों के देवता है। समुदाय अपने कुलचिन्हों की देव स्वरूप पूजा करता है तथा उनका संरक्षण और संवर्धन भी करता है। भूमि पूजन कार्यक्रम में जयस जिलाध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे के साथ जयस संरक्षक राजा धुर्वे, जयस प्रदेश संयोजक जामवंत सिंह कुमरे, जयस उपाध्यक्ष रितिक बाबा परते, एड. राकेश महाले, कपिल मर्सकोले कोषाध्यक्ष, जयस आईटी सेल रामदीन इवने सहित समस्त जयस टीम एवं कल्याणपुर की जयस टीम शामिल थी।