No-confidence motion fails in Banspani Panchayat: बांसपानी पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव असफल

सरपंच सोनू उइके ने बचाई कुर्सी, फिर से जीता भरोसा

बैतूल। जनपद पंचायत बैतूल की ग्राम पंचायत बांसपानी में शुक्रवार को सरपंच के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव दो मतों से गिर गया। इस प्रकार सरपंच सोनू उइके ने अपनी कुर्सी बचा ली और पद पर बने रहेंगे।

गौरतलब है कि बांसपानी के उपसरपंच मनीराम यादव ने मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 21 के अंतर्गत सरपंच सोनू उइके के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बैतूल को 14 पंचों के शपथ पत्रों के साथ प्रस्तुत किया था। इस आवेदन पर कार्रवाई करते हुए अनुविभागीय अधिकारी ने तहसीलदार बैतूल जीडी पाठे को पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर प्रस्ताव पर प्रक्रिया पूरी करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।

शुक्रवार को ग्राम पंचायत बांसपानी के पंचायत भवन में दोपहर 12 बजे सभी पंचों को सूचना देकर बुलाया गया। पीठासीन अधिकारी जीडी पाठे ने उपस्थित पंचों को मतदान की पूरी प्रक्रिया विस्तार से समझाई और प्रत्येक पंच को मतपत्र देकर मतदान कराया। पंचायत में कुल 19 पंचों में से 13 पंच उपस्थित हुए। सरपंच सोनू उइके के एक मत को जोड़कर कुल 14 मत पड़े। मतगणना में 12 मत प्रस्ताव के पक्ष में, 1 मत विपक्ष में तथा 1 मत निरस्त पाया गया। इस प्रकार प्रस्ताव को कुल 14 में से दो तिहाई यानी 14 मतों की आवश्यकता थी, परंतु समर्थन में केवल 12 मत ही प्राप्त हो सके। दो मतों की कमी के कारण अविश्वास प्रस्ताव गिर गया और सरपंच सोनू उइके ने पद पर बने रहने में सफलता पाई। पीठासीन अधिकारी जीडी पाठे ने बताया कि प्रस्ताव पारित करने के लिए दो तिहाई बहुमत जरूरी था। लेकिन संख्या पूरी न होने से यह प्रस्ताव असफल रहा। इस मौके पर जनपद पंचायत बैतूल के पंचायत अधिकारी जीआर मगरदे, एडीईओ दीक्षा कास्दे, ग्राम पंचायत सचिव फगन उइके, सहायक सचिव रामपाल बामने, पटवारी सचिन उपाध्याय और पटवारी श्रीमती झरबड़े मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button