no bridge on bhadanga river : भडंगा नदी पर पुल नहीं होने का खामियाजा भुगत रहे खापा और मालवर के ग्रामीण
Villagers of Khapa and Malwar are suffering due to lack of bridge on Bhadanga river
बैतूल। घोड़ाडोंगरी ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत आने वाली भडंगा नदी पर पुल नहीं होने का खामियाजा कई दशकों से खापा और मालवर के ग्रामीण भुगत रहे हैं। लगभग 5 हजार मतदाताओ की आबादी वाले इस गांव के ग्रामीण सैकड़ों बार अपनी समस्या सरकार और प्रशासन तक पहुंचा चुके है, लेकिन प्रशासन के आला अधिकारियों को इनकी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। इस मामले को सरपंच संघ घोड़ाडोंगरी ने प्रमुखता से उठाते हुए सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष सहनवती कवड़े ने भड़ंगा नदी पर पुल निर्माण सहित अनेक समस्याओं से सीएम को अवगत कराया है।
उन्होंने बताया कि गांवों को एक दूसरे से जोडऩे वाले मार्गो की दयनीय स्थिति होने से ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्गों पर पडऩे वाले नदी नालों पर पुल पुलियाओं का भी अभाव है। ऐसे में ग्रामीणों को या तो कई किमी का फेरा लगाना पड़ता है, या फिर जान जोखिम में डालकर नदी नालों को पार करना पड़ता है। कुछ ऐसी ही स्थिति घोड़ाडोंगरी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम खापा, मालवर के बीच भड़ंगा नदी होने से निर्मित हो रही है। लंबे समय से भड़ंगा नदी पर पक्का पुल बनाने की मांग की जा रही है। पुल न बनने से क्षेत्र के ग्रामीणों को नदी पार करके आवागमन करना पड़ता है, या फिर गांव में जाने के लिए लोगों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है।
ज्ञापान के माध्यम से सरपंच संघ ने मांग की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क्षेत्रों की राशि डेढ़ लाख से बढ़ाकर ढाई लाख की जाए, मनरेगा श्रमिकों का मनरेगा श्रमिकों को 100 दिन बढ़ाकर 200 दिन मजदूरी दी जाए, मजदूरी दर 204 से बढ़ाकर 400 प्रतिदिन दी जाए, पेसा एक्ट अंतर्गत ग्राम पंचायत की रेत खदान नीलामी राशि में 30 प्रतिशत राशि संबंधित ग्राम पंचायत को दी जाए ताकि पंचायत के ग्रामों का विकास हो सके।शासन की पंजीकृत रेत खदान, गिट्टी, मोरम खदानों को छोड़कर बाकी शेष खदानों को ग्राम पंचायत सचिव को रसीद द्वारा रॉयल्टी वसूली करने का अधिकार दिया जाए ताकि ग्राम पंचायत का विकास हो सके पैसा एक विकास खंडों में नियम अनुसार शासन को अधिकारी कर्मचारियों से 100 प्रतिशत सहयोग करवाएं, पेसा एक्ट का पालन नहीं किया जा रहा है, प्रत्येक ग्राम पंचायत के खाते में अन्य व्यय की राशि प्रतिवर्ष 5 लाख जमा की जाए ताकि ग्राम पंचायत के हितग्राहियों को विभिन्न प्रकार की आपदाएं आने पर प्रस्ताव बनाकर तत्काल राशि दी जाए, कृषकों की बिजली समस्या के मद्देनजर रखते हुए घोड़ाडोंगरी में सबस्टेशन लगवाया जाए ताकि बिजली समय पर मिले, कृषकों के हितग्राही मूलक कूप निर्माण में सर्वे कर पोल व्यवस्था, बिजली पहुंचाई जाए। रोजगार सहायक हड़ताल पर है, ग्राम पंचायत के सभी कार्य बंद पड़े हैं नहीं हो पा रहा है श्रमिक आक्रोश में है मांगे पूर्ण करते हुए स्थाई नीति लागू की जाए। ग्राम पंचायत खापा प्रधानमंत्री सड़क योजना पुनः सर्वे कराकर मालवा से फूल निर्माण किया जाए ग्राम खापा मालवर के बीच भड़का नदी में पुल निर्माण किया जाए, ग्रामीणों को 25 किलोमीटर दूरी तय करके जाना पड़ता है जिसमें 5000 से ज्यादा मतदाता का रास्ता है। मालवर में मंगल भवन एवं वृद्धा, विकलांग, विधवा, परित्यक्ता, तलाक, पेंशन धारी की पेंशन 600 से बढ़ाकर 1500 प्रति माह किया जाए, सरपंचों को पंचायत स्तर पर छोटी-छोटी समस्याओं से लेकर बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए मानदेय कम से कम 25000 किया जाए पेंशन लागू की जाए।