Niyukti News : शकुन धुर्वे जिला महासचिव नियुक्त

Shakun Dhurve appointed District General Secretary


बैतूल। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन बैतूल के जिला महासचिव के पद पर शकुन धुर्वे को मनोनीत किया गया है। नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किया।

नवनियुक्त पदाधिकारियों को नितेश राठौर, राजेश गंगारे, श्रीराम भुस्कुटे, राजेश मन्नासे, विजय पटैया, जगदीश मिसर, गीता सैलकरी, कमला दवनडे, अरुणा महाले, कालूराम पाटिल, यादवराव नागले, मनोहर मालवीय, धनराज पाटील, सुरेश लोखंडे, राजकुमार राठौर, राजेंद्र कटारे, गंगाराम घुड़ाले, रवि अतुलकर, विजय, अनीता सोनारे, वंदना झरबड़े, अतुल आर्य, भीम लंजीवार, सचिन राय, दिनेश सोनारे, साहेबराव, सीमा असवारी ने बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button