Nari Samman Yojana Abhiyan : समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सशक्त और सुदृढ़ बनाना ही कांग्रेस का उद्देश्य: निलय डागा

Nari Samman Yojana Abhiyan: The aim of Congress is to empower and strengthen the weakest section of the society: Nilay Daga


बैतूल। आगामी विधानसभा में कांग्रेस की सरकार आने पर 100 यूनिट बिजली माफ कर दी जाएगी और 200 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ कर दिया जाएगा। विधायक निलय डागा ने विनोबा वार्ड, ग्राम रोंढा एवं शास्‍त्री वार्ड तलैय्या मोहल्‍ला सदर में नारी सम्‍मान योजना अभियान के दौरान व्यक्त की। उन्होंने वार्ड वासियों को कांग्रेस की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कमलनाथ जी झूठी घोषणाएं नहीं करते जो वचन देते हैं उसे पूरा करते हैं।

उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देने का वचन दिया था, जिसे कमलनाथ जी ने पूरा किया था। काग्रेस में समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सशक्त और सुदृढ़ बनाने की सोच है। श्री डागा ने कहा कि यदि आम लोगों को 100 यूनिट बिजली बिल से राहत मिलेगी तो गरीब, आदिवासी, किसान सशक्त बनेंगे।


कमलनाथ जी ने नारी सम्मान योजना से महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए और 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। इस तरह सालभर में महिलाओं को 24,000 रुपए तक की आर्थिक सहायता मिलेगी। सभी महिलाएं अपने दस्तावेज जमा कराकर योजना का लाभ ले सकती हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के जरिये किए गए इस वादे ने प्रदेश की सियासत में हलचल पैदा कर दी। कार्यक्रम में बहुतायत संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कांग्रेस शहर अध्‍यक्ष सुनील शर्मा, ग्रामीण अध्‍यक्ष हेमंत वागद्रे, सेवादल अध्‍यक्ष अनुराग मिश्रा, पंचायती राज अध्‍यक्ष ब्रज पांडे, पिछड़ा वर्ग अध्‍यक्ष नारायणराव धोटे, महिला जिलाध्‍यक्ष मोनिका निरापुरे, ब्‍लॉक अध्‍यक्ष मोनू बड़ोनिया, प्रशांत राजपूत, तरूण कालभोर, प्रकाश माथनकर, राजकुमार दीवान, सुनील जेधे, सुरेश घोड़की, करण प्रजापति, अशोक बारंगे, विशाल धुर्वे,मेहरबानसिंह अमित थारवानी,श्रीराम दियावर, तरूण पाटिल,मन्‍ने आथनकर,कालू आहुजा, गोलू भूमरकर,ललित बारंगे, हर्षवर्धन धोटे, उमाशंकर दीवान, यतीन्‍द्र सोनी, मिथलेश सिंह राजपूत,गणेश भरतपुरे,गुडडू ठाकुर, धर्मेन्‍द्र खाकरे, राजा सोनी, रूपसिंह ठाकुर, अर्जुन वामनकर,अशोक निरापुरे, सिराज पठान, मनीष नामदेव, रमेश गोहिते उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button