Murder: सिर कुचलकर किसान की निर्मम हत्या, सड़क किनारे मिली लाश

Crime News Betul: बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बुधवार सुबह किसान की सिर कुचली लाश पड़ी मिली है। लोगों ने सड़क किनारे लाश पड़ी देखी तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विवेचना कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल के गंज थाना क्षेत्र में शनि मंदिर के पीछे ढीमर मोहल्ले में सड़क किनारे लाश पड़ी मिली। मृतक के पास मिले दस्तावेज से उसकी शिनाख्त ग्राम बाजपुर निवासी 45 वर्षीय अनिल छेरकी के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतकों को सूचना दी तब वे मौके पर आए। पुलिस को जानकारी मिली है कि मृतक मंगलवार को दनोरा में रिश्तेदार के घर पारिवारिक कार्यक्रम में गया था। वह बैतूल कैसे आया और हत्या क्यों की गई इसका पता लगाने में पुलिस जुट गई है।
बताया गया है कि मृतक खेती करता था। उसके सिर पर पत्थर से वार किए गए हैं और बुरी तरह से कुचल दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने मीडिया को बताया है कि सिर कुचलकर हत्या की गई है। पंचनामा तैयार कर शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।