Shot dead : जमीन के लिए व्यापारी की गोली मारकर हत्या, ग्राहक बनकर दुकान में घुसे थे आरोपी
Businessman was shot dead for land, the accused entered the shop posing as a customer
मुरैना के बानमोर में शुक्रवार रात कपड़ा व्यापारी कैलाश चंद्र गोयल को दो बदमाशों ने गोली मार दी। दोनों आरोपी ग्राहक बनकर दुकान में घुसे थे। आरोपियों ने उनसे तौलिया मांगा। इसी दौरान पिस्टल-कट्टे से तीन फायर कर दिए। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। वारदात वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
वारदात 2 अप्रैल की है,बताया जा रहा है कि व्यापारी और प्रॉपर्टी कारोबारी कैलाश चंद्र गोयल की हत्या 4 करोड़ की जमीन के लिए की गई थी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि 8 हजार वर्गफीट जमीन को लेकर उनका अपने पार्टनर्स से विवाद चल रहा था। वारदात से 10 दिन पहले ही कपड़ा व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसकी शिकायत भी हुई, लेकिन पुलिस ने एक्शन नहीं लिया। परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस कुछ एक्शन लेती, तो यह वारदात नहीं होती।