बाबा साहब के कारण देश के हर नागरिक को प्राप्त हुआ शिक्षा का अधिकार: विधायक हेमंत खंडेलवाल
अंबेडकर जयंती पर विधायक ने किया अण्णा भाऊ साठे की प्रतिमा का अनावरण
अंबेडकर स्तंभ के सौंदर्यीकरण के लिए 5 लाख देने की घोषणा
अण्णा भाऊ साठे समिति को भी 2 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान
फोटो-
बैतूल। आठनेर नगर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल द्वारा साहित्य सम्राट अण्णा भाऊ साठे की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित जनसभा में विधायक हेमंत खंडेलवाल ने बाबा साहेब अंबेडकर को भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का महानायक बताते हुए कहा कि उनके कारण आज देश के हर नागरिक को शिक्षा का अधिकार प्राप्त हुआ है और संविधान के माध्यम से सामाजिक न्याय की नींव रखी गई है। विधायक खंडेलवाल ने इस दौरान अंबेडकर स्तंभ के सौंदर्यीकरण हेतु विधायक निधि से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही अण्णा भाऊ साठे समिति को भी उन्होंने 2 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया।
– भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया शिक्षा का महत्व
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार ने बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पिएगा वह दहाड़ेगा। इस आयोजन की जानकारी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सूरज राठौर ने दी। उन्होंने बताया कि विधायक हेमंत खंडेलवाल ने विशेष रूप से आठनेर नगर पहुंचकर अंबेडकर जयंती समारोह में हिस्सा लिया और प्रतिमा अनावरण कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
नगर पालिका अध्यक्ष ने मराठी में दिया उद्बोधन
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा मनोज जगताप ने भी उद्बोधन दिया। उन्होंने मराठी भाषा में बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए कहा कि, काले घने अंधकारातून बाबा साहेबांनी देशाला प्रकाशात आणले आणि आजही तो प्रकाश झगमगतो आहे। अर्थात बाबा साहब ने जिस अंधकार से देश को निकाला, वह रोशनी आज भी हमें राह दिखा रही है। उनके विचार और योगदान हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा मनोज जगताप, उपाध्यक्ष विनय जीतपूरे, दी बुद्धिस्ट संघटन अध्यक्ष रुपेश डोंगरे, रमेश गायकवाड, मारुति तायडे, सुखदेव तायडे, अजाब लोखंडे, विजय गायकवाड, प्रमोद गायकवाड, राजेंद्र गायकवाड, शैलेंद्र गायकवाड, राहुल गायकवाड, अण्णा भाऊ साठे समिति अध्यक्ष विजय डोंगरे, सुभाष दौड़के, भोला डोंगरे, राजा डोंगरे, शरद डोंगरे, अक्षय डोंगरे, गोपाल डोंगरे, शुभम डोंगरे, सत्यम डोंगरे, निखिल डोंगरे, शिवम डोंगरे, आकाश डोंगरे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, और नगरवासी मौजूद रहे।
– बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की ली शपथ
समारोह के दौरान सभी अतिथियों द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके विचारों को आत्मसात करने की शपथ ली गई। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सूरज राठौर, पार्षद उमेश बारस्कर, रूपेश डोंगरे ने विधायक हेमंत खंडेलवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पहल से सामाजिक जागरूकता और विकास दोनों को नई दिशा मिली है।