MPPGCL News Betul : सतपुड़ा पावर प्लांट का स्क्रेप घोटाला, चार सस्पेंड, एक का प्रभार छीना
MPPGCL News Betul: Scrap scam of Satpura Power Plant, four suspended, charge of one taken away
MPPGCL News Betul :बैतूल। मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सारनी में स्थित सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में कबाड़ की चोरी करने का बड़ा घोटाला सामने आया है। इस मामले में पावर प्लांट के अाला अधिकारियों से लेकर तौल कांटे का संचालन करने वाले तक की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि इस चोरी को प्लांट के अधिकारियों और सुरक्षा अमले ने नही पकड़ा बल्कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भंडाफोड़ कर दिया है। अब पुलिस इस मामले में ठेका लेने वाली कंपनी और सारनी के स्थानीय स्क्रेप माफिया के गठजोड़ की तलाश में जुटी हुई है। यदि जांच सूक्ष्मता से की गई तो कई बड़े चेहरे भी स्क्रेप के घोटाले में सामने आ जाएंगे।
पुलिस के द्वारा स्क्रेप की चोरी को पकड़ने के बाद सतपुड़ा पावर प्लाट के मुख्य अभियंता वीके कैथवार ने स्टेार के तीन और सुरक्षा विभाग के एक उप निरीक्षक को सस्पेंड करने के साथ ही डिवीजनल इंजीनियर को हटाकर अन्यंत्र पदस्थ कर दिया है। जिन लोगों को सस्पेंड किया गया है उनमें स्टोर के इंजीनियर सुनील सरियाम, सतीष माथनकर, संतोष खातरकर समेत सुरक्षा विभाग के उप निरीक्षक सदाशिव चढ़ोकर शामिल हैं। स्टोर के डिवीजनल इंजीनियर वीडी त्रिपाठी काे वहां से हटाकर अन्य जगह पदस्थ किया गया है।
कैसे सामने आई गड़बड़ी:
मंगलवार रात को प्लांट से निकले लोहे का कबाड़ से भरे ट्रक काे पुलिस ने जांच के लिए रोका तो उसके पास नौ टन कबाड़ा होने की तौल कांटे की पर्ची पाई गई। संदेह होने पर पुलिस ने जब ट्रक का वजन वेकोलि की छतरपुर कोयला खदान के तौल कांटे पर तौल कराई तो उसमें वजन 29 टन पाया गया। इसके बाद घोड़ाडोंगरी में स्थित निजी तौल कांटे पर तौल कराया तो वहां पर भी 29 टन पाया गया।
सारनी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि जांच के दौरान ट्रक क्रमांक केए 01 एएच 7710 में ताप विद्युत गृह का कबाड़ भरा पाया गया। इस पर चालक से दस्तावेज मांगे गए तो वह ट्रक खड़ा कर फरार हो गया। ट्रक में मौजूद क्लीनर से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा प्लांट के कोल हैंडलिंग प्लांट में स्थित तौल कांटे पर किए गए तौल की पर्ची दिखाई। उसमें वाहन का कुल वजन 16 टन से अधिक पाया गया। कबाड़ की मात्रा अधिक होने के संदेह पर पुलिस ने छतरपुर कोयला खदान और घोड़ाडोंगरी में निजी तौलकांटे पर कबाड़ से भरे वाहन का तौल कराया। यहां पर ट्रक का कुल वजन 29 टन पाया गया। करीब 13 टन लोहे का कबाड़ अवैध रूप से ट्रक में भरकर चोरी छिपे ले जाने का मामला होने पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।