Betul news : विद्युत कंपनी नवीनीकरण के नाम पर प्रत्येक उपभोक्ता से वसूल रही 10 हजार
Electricity company is charging 10 thousand from each consumer in the name of renewal
बैतूल। न्यू बारस्कर कॉलोनी के रहवासियों ने बुधवार को विधायक निलय डागा को ज्ञापन सौंपकर विद्युत कनेक्शन संबंधी समस्या से अवगत कराया। कॉलोनी वासियों ने बताया कि विगत 5 वर्षों से स्वयं का भवन निर्माण कर न्यू बारस्कर कॉलोनी मोती वार्ड, गोठी कॉलोनी के पीछे सभी रहवासी स्थाई रूप से निवास कर रहे हैं। भवन निर्माण के पूर्व अस्थाई विद्युत कनेक्शन लिया गया है, जिसका मासिक बिल का भुगतान नियमित रूप से किया जा रहा है। साथ ही प्रति 2 वर्ष के बाद नवीनीकरण के नाम पर विद्युत कंपनी द्वारा प्रत्येक उपभोक्ता से 10 हजार अमानत राशि की वसूली की जा रही है। विद्युत विभाग की इस नीति से समस्त उपभोक्ताओं को अत्यंत आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, विधायक डागा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में मोती वार्ड स्थित हनुमान मंदिर बड़ वाले बाबा के दर्शन करने एवं धर्म ध्वज अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं के साथ वार्ड में पहुंचे थे इसी दौरान सभी वार्ड वासियों ने उन्हें विद्युत कनेक्शन की समस्या से अवगत कराया विधायक ने भी उन्हें आश्वस्त किया कि वे कंपनी के अधिकारियों से बात कर निराकरण करने का प्रयास करेंगे। कॉलोनीवासी रामकुमार आहाके ने बताया कि हम अपने घरों के लिए स्थाई विद्युत कनेक्शन प्राप्त करना चाहते हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में रामकुमार आहाके, सोहन लाल सलामे, परवेज खान, तारा यादव, अब्दुल सत्तार, गणेश धोटे, दीपक माथनकर, अन्नालाल देवासे, नवल सिंह कुमरे, मधुकर महाले, हितेश कुमार, मोहम्मद साजिद, दुर्गेश वाईकर, प्रहलाद मानकर, धीरू कनौजिया आदि कॉलोनीवासी शामिल थे।