MP News: लेडी आइएफएस अफसर की दबंगई, राजस्थान जाकर जब्त किया बैतूल के जंगल से काटा सागौन

बैतूल के दक्षिण वन मंडल में हुई थी अवैध कटाई, बीट गार्ड को सस्पेंड किया, दो गिरफ्तार

आईएफएस पूजा नागले।
Betul Forest Department News : बैतूल। किसी दूसरे स्टेट में जाकर एक ट्रक सागौन की लकड़ी जब्त करना और उसे सुरक्षित 700 किमी दूर तक लाना बड़े साहस का काम है। अपनी नौकरी की शुरुआत में ही दबंगता के साथ ऐसी कारवाई करने वाली महिला आईएफएस पूजा नागले इन दिनों चर्चा में हैं। प्रशिक्षण काल में उन्हें जिस ताप्ती रेंज की कमान मिली है उसमें ही सागौन की अवैध कटाई हो गई। इसे चैलेंज के रूप में लेकर दबंगई से राजस्थान के भीलवाड़ा में हरिपुरा गांव से बड़ी मात्रा में सागौन जब्त कर आरा मशीन के संचालक को गिरफ्तार भी कर लिया है।
दक्षिण वन मंडल में आने वाली ताप्ती रेंज की महुपानी बीट में 10 अप्रैल 2023 को 22 सागौन के पेड़ों की अवैध रूप से कटाई कर ली गई थी। अवैध कटाई की जांच के लिए टीम गठित की गई । इसका नेतृत्व प्रशिक्षु आईएफएस और ताप्ती रेंज की प्रभारी रेंजर पूजा नागले के द्वारा किया जा रहा है।
बीटगार्ड सस्पेंड, दो गिरफ्तार:
प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर गोनीघाट बीट के बीटगार्ड देवेंद्र ठाकुर को निलंबित कर जांच प्रारंभ की गई। टीम को जांच के दौरान मिले सुराग के आधार पर खंडवा जिले के जुमारखाली गांव निवासी ट्रक चालक विष्णु उर्फ भूरा पिपलोदे को पकड़ा। उससे पूछताछ की गई तो महूपानी के जंगल से काटी गई सागौन को राजस्थान के भीलवाड़ा में हरिपुरा की आरामशीन पर पहुंचाने का खुलासा हुआ।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर 12 सदस्यों की टीम को राजस्थान के हरिपुरा रवाना किया गया। प्रशिक्षु महिला आईएफएस पूजा के नेतृत्व में टीम ने हरिपुरा में आरामशीन पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो पाया गया कि जिस सागौन की चिराई की जा रही है वह बैतूल के जंगल की ही है। आरामशीन के संचालक रामेश्वरलाल सुथार से पूछताछ की गई और सागौन को जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया गया। टीम जब्त किए गए सागौन को ट्रक में भरवाकर बैतूल तक सुरक्षित लेकर आई।
वन विभाग की टीम ने विष्णु उर्फ भूरा पिपलोदे और रामेश्वरलाल सुथार के खिलाफ वन अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ में सामने आया है कि अवैध कटाई करने वाला गिरोह हरदा जिले का है। आरोपितों से पूछताछ में गिरोह के सरगना गोकुल विश्नोई, शंकर, नंदू और दीपक का नाम सामने आया हैै। वन विभाग की टीम के द्वारा सभी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपिताें को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
2020 बैच की आइएफएस हैं पूजा नागले:
दक्षिण वन मंडल के ताप्ती वन परिक्षेत्र में पदस्थ आइएफएस पूजा नागले 2020 बैच की अधिकारी हैं। उन्हें रेंजर के पद का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 11 जनवरी 2023 को ताप्ती रेंज की कमान सौंपी गई थी। इसी रेंज में बड़ी मात्रा में सागाैन के पेड़ों की अवैध कटाई होने की घटना को उन्होंने चुनौती के रूप में लिया।
करीब एक महीने तक हर स्तर पर जांच करते हुए सागौन की तस्करी जिस ट्रक से की गई थी उसके चालक का पता लगाने में उन्हें कामयाबी मिली। इसके बाद उससे मिले सुराग के आधार पर बैतूल से करीब 700 किमी दूर राजस्थान के हरिपुरा जाकर अवैध रूप से काटकर ले जाया गया सागौन बरामद किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button