Mp Cm News Betul : जानिये बहनों से क्यों बोले शिवराज, अच्छा डंडा रखना तैयार

Mp Cm News Betul: Know why Shivraj said to the sisters, ready to keep a good stick

Today Mp Cm News: बैतूल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों से घर में अच्छा डंडा तैयार रखने के लिए कहा है। आखिर मुख्यमंत्री को यह तैयारी अपनी बहनों से कराने की क्या जरूरत पड़ रही है। आइये जानते हैं मुख्यमंत्री के इस बयान के मायने।

दरअसल बैतूल में महिला सम्मेलन का सोमवार को आयोजन किया गया था। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि दारू के जितने भी अहाते हैं मेरी बहनों, सारे बंद कर दिए गए। यहां बंद हो गए कि नहीं। सारे दारू के अहाते बंद। नहीं तो पी रहे हैं और पीकर हिलते-डुलते निकले। कहीं सड़क पर गिर रहे हैं, कहीं नाली में पड़ रहे हैं। और कहीं गाड़ी चलाई तो एक्सीडेंट कर दिया। और कई बार महिलाओं के साथ अन्याय हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें:

अब कोई दारू के अहाते नहीं खुलेंगे। कोई सड़क पर नहीं पियेगा, काेई पार्क में नहीं पियेगा। अगर पीना है तो घर बाेतल लेकर जाना होगा। घर में मम्मी-पापा भी होंगे, बेटा-बेटी भी होंगे और श्रीमती जी भी हाेंगी।

यह भी पढ़ें:

मुख्यमंत्री यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि मैं बहनों से कह रहा हूं कि अच्छा डंडा रखना तैयार। मुख्यमंत्री ने इशारे में सभी बहनों से शराब जैसी सामाजिक बुराई का अंत करने के लिए सहभागी बनने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें:

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button