बैतूल पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह , लाइव देखें कार्यक्रम और सुनें क्या कह रहे हैं प्रदेश के मुखिया

Cm Shivraj Singh Chouhan In Betul: बैतूल। बैतूल के पुलिस परेड मैदान में सोमवार को आयोजित किए जा रहे प्रदेश स्तरीय मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार पत्र वितरण बैतूल पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह , लाइव देखें कार्यक्रम और सुनें क्या कह रहे हैं प्रदेश के मुखिया और महिला सम्मेलन में बैतूल के साथ नर्मदापुरम, हरदा, छिंदवाड़ा जिले से बड़ी संख्या में महिलाएं और हितग्राही पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तय समय दोपहर 2.35 बजे के बजाय एक घंटे की देरी से बैतूल पहुंचेें।

पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण एवं महिला सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेकर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करने से साथ कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र एवं जन अभियान परिषद के अमले से चर्चा भी करेंगे।
जयस और भीमसेना के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया: 
मुख्यमंत्री के आने से पहले शासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे जयस-भीमसेना के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।  जयस द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं और पेसा एक्ट लागू होने के बावजूद भी उसका पालन नहीं होने के विरोध में मुख्यमंत्री से मिलेंने की घोषणा की थी। जयस और भीमसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम स्थल के पास प्रदर्शन किया जा रहा था। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button