Big Gift: जिले के मक्का, गन्ना और आलू का विदेशों में होगा निर्यात

-कलेक्टर और विदेश व्यापार विभाग के अधिकारियों ने तैयार की नीति

कृषि निर्यात नीति तैयार करने बैठक आयोजित की गई।

बैतूल।जिले के कृषि उत्पादों को विदेशों तक बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि निर्यात नीति तैयार की जा रही है। इसी उद्देश्य को लेकर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गुरूवार को कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण दिल्ली (एपीडा) के प्रतिनिधि अशोक बोरा, विदेश व्यापार विभाग नागपुर के संयुक्त महानिर्देशक के प्रतिनिधि प्रतीक गजभिये सहित जिले के कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों एवं एफपीओ संचालकों से विचार-विमर्श किया गया।

यह भी पढ़ें: Betul : लुट रहे गन्ना उत्पादक किसान, आंखें बंद किए बैठा प्रशासन

बैठक में कृषि निर्यात नीति एग्री कल्चर पॉलिसी के तहत निर्यात योग्य कृषि उत्पाद अनुसार, क्लस्टर विकास हेतु ग्राम, विकासखंड, उत्पादन क्षेत्र का चयन, कृषकों/एफपीओ/एफपीसी का पंजीयन, कृषकों/एफपीओ/एफपीसी को एपीडा से जोडऩे, क्लस्टर में आवश्यक अधोसंरचना का विकास, कृषकों/एफपीओ/एफपीसी एवं अन्य स्टाकहोल्डर्स के लिए निर्यात संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन, निर्यातकों को आकर्षित करने हेतु आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने, क्लस्टर में पैक हाउस, प्रोसेसिंग प्लांट्स आदि की स्थापना की सुविधाएं उपलब्ध कराने, कृषि की अत्याधुनिक तकनीकों के प्रयोग को बढ़ावा देने, पॉलिसी के क्रियान्वयन के संबंध में अन्य सभी आवश्यक कार्रवाई की जानकारी दी गई। इसके साथ ही जिले में मक्के एवं आलू के उत्पादन क्षेत्र दुग्ध उत्पादन, खपत एवं मंडी विक्रय भंडारण की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े:Shikayat : 2 लाख जमा करवाने के बाद निकाल लिया ट्रांसफार्मर, दर्ज किया चोरी का प्रकरण

बैठक में एपीडा एवं विदेश व्यापार विभाग के अधिकारियों द्वारा निर्यात नीति हेतु फसल उत्पादन के पैरामीटर एवं पंजीयन संबंधी आवश्यक जानकारियां दी गई। कलेक्टर बैंस द्वारा मक्का, गेहूं, धान, गन्ना एवं आलू फसलों का निर्यात करने के लिए जिले में गठित एफपीओ फसल संबंधित की जा रही गतिविधियों एवं फसल उत्पादन वेल्यू के आधार पर संबंधित विभाग क्लस्टर एवं एफपीओ का चयन करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में उप संचालक कृषि आरजी रजक, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार आर. डाबर, कृषि विज्ञानी आरडी बारपेटे, उपायुक्त सहकारिता केव्ही सोरते सहित अन्य विभागीय अधिकारी व एफपीओ संचालक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button