Local Holiday : बैतूल जिले में भाई दूज सहित तीन अवसरों पर रहेगा स्थानीय अवकाश
Local Holiday : Betul district will have local holiday on three occasions including Bhai Duj
बैतूल। जिले में कलेक्टर द्वारा तीन स्थानीय अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत बैतूल जिले में 9 मार्च भाई दूज को भी स्थानीय अवकाश रहेगा। कलेक्टर ने इसके अलावा 19 सितंबर गणेश चतुर्थी और दीपावली के दूसरे दिन यानि गोवर्धन पूजन के अवसर पर 12 नवंबर 2023 को भी संपूर्ण जिले में स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है।
कलेक्टर द्वारा 7 मार्च को जारी आदेश के अनुसार
मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल की अधिसूचना क्रमांक / एफ 3-2 / 1999/1/4 दिनांक 30/03/ 1999 एवं सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग दो, अनुक्रमांक- 104 के नियम -05 के अंतर्गत प्राधिकृत प्रावधानों के अनुसार मैं अमनबीर सिंह बैंस, कलेक्टर बैतूल वर्ष 2023 में बैतूल जिले के लिए निम्न तिथियों को स्थानीय अवकाश घोषित करता हूँ।