बैतूल में लेजर और कोरियन ग्लास ट्रीटमेंट मेकअप सेमिनार आयोजित
विशेषज्ञों ने दिया मार्गदर्शन, प्रतिभागियों ने सीखे नए हुनर

बैतूल। जिले में लेजर ट्रीटमेंट और कोरियन ग्लास ट्रीटमेंट मेकअप सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने सौंदर्य, त्वचा देखभाल और मेकअप से जुड़े नए आयामों को जानने और सीखने का सुनहरा अवसर प्रदान किया। सेमिनार में ब्राइडल कंपटीशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी कला और कौशल का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस आयोजन में वी.वी.आई.पी गेस्ट के रूप में डॉक्टर रानू वर्मा, डॉक्टर लिपि पद्माकर और डॉक्टर सुजाता सिंह शामिल रहीं। वहीं विशेष अतिथि के रूप में ज्योति पतवा, अनीता भारद्वाज, किरण पाल और रुचि वेदा ने उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। सभी अतिथियों की मौजूदगी से प्रतिभागियों और दर्शकों को नई प्रेरणा और मार्गदर्शन मिला।
कार्यक्रम का आयोजन किरण ब्यूटी अकादमी की किरण अमरुते और सन साइन ब्यूटी सैलून की अरुणा मालवीय द्वारा किया गया। विशेष अतिथि के रूप में एमपी ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के फाउंडर मेंबर एडवोकेट अजय कुशवाहा भी उपस्थित रहे, जिनकी मौजूदगी ने आयोजन को और भी प्रतिष्ठित बनाया। डॉक्टर अभिषेक शर्मा, राकेश वतला और आरती भदौरिया की विशेषज्ञता ने सेमिनार को विशेष पहचान दी।




