बोर्ड रिजल्ट में बासपानी हायर सेकेंडरी स्कूल ने रचा सफलता का नया कीर्तिमान, सत प्रतिशत रहा स्कूल का परीक्षा परिणाम, 12वीं में सभी विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
बैतूल। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बासपानी ने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम इस वर्ष 100 प्रतिशत रहा, वहीं 10वीं में भी विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की।
विद्यालय के प्राचार्य नागेश पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 12वीं में कुल 45 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया और सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। किसी भी छात्र की अनुत्तीर्ण होने की स्थिति नहीं बनी, जिससे स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
वहीं कक्षा 10वीं में कुल 89 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया था, जिनमें से 84 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 80 विद्यार्थी सफल घोषित हुए और मात्र 4 विद्यार्थी असफल रहे। इस प्रकार 10वीं का कुल परीक्षा परिणाम 95.23 प्रतिशत रहा।
श्री पवार ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को दिया। उन्होंने बताया कि निरंतर परिश्रम, अनुशासित अध्ययन और शिक्षकों की मेहनत से यह परिणाम संभव हो सका है।विद्यालय में इस उपलब्धि को लेकर हर्ष का माहौल है। सभी सफल छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को विद्यालय परिवार तथा ग्रामवासियों द्वारा बधाइयां दी जा रही हैं।