Lab technician strike : शासन द्वारा बैठक लिए जाने की संभावना, जल्द हो सकता है मांगों का निराकरण
18 वें दिन भी जारी रही लैब कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
बैतूल। न्यायोचित मांगों को लेकर समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन हेल्थ सर्विसेज मप्र के बैनर तले अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियनों की मांगों को अब तक पूर्ण नहीं किया गया है। इससे कर्मचारियों में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राधा गोविंद शुक्ला ने बताया संविदा लैब टेक्नीशियनों के नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जिला उद्योग कार्यालय के सामने 18वें दिन भी जारी रही। एसोसिएशन के सचिव युवराज सोनकपुरिया ने बताया कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य केंद्रों में जांच और रिपोर्ट प्राप्त करने आ रहे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया धरना रत कर्मचारियों की मांगों के निराकरण को लेकर 30 जनवरी को शासन द्वारा बैठक ली जानी थी, लेकिन उसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है। जल्द ही शासन द्वारा बैठक लिए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा जब तक लैब कर्मचारियों की मांगों को पूर्ण नहीं किया जाएगा यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।