traffic jam : बैनर फाड़ने के विरोध में जयस ने किया चक्का जाम

Jays jammed the road in protest against the tearing of the banner

भगवान बिरसा मुंडा का अपमान करने का लगाया आरोप


बैतूल। जयस के बैनर पोस्टर फाड़ने के विरोध में भैंसदेही ब्लॉक के गुदगांव चौपाटी पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया। गौरतलब है कि बीते 18 फरवरी को गुदगांव में बिरसा मुंडा की फोटो और शुभकामना संदेश वाला बैनर लगा हुआ था, असामाजिक तत्वों द्वारा फाड़ दिया गया और उसका फ्रेम चोरी कर ले गई।

Gyapan : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में नेताओं की उपेक्षा से नाराजगीयह पढ़े

जयस ने इस घटना की जांच कर कार्यवाही की मांग की है, ताकि दोबारा ऐसी घटना ना हो सके। जयस प्रदेश संयोजक जामवन्त सिंह कुमरे ने मांग की है कि बैनर के लिये दो पोल गाड़कर ग्राम पंचायत प्रस्ताव के माध्यम से मुख्य चौराहे पर लगाया जाये, और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था चौराहे पर की जाए ताकि दुर्घटना व अपराध पर रोक लगाई जा सके।


जयस जिला अध्यक्ष संदीप धुर्वे ने महापुरुषों के अपमान पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी दी। सुनील करोचे कार्यवाहक अध्यक्ष ने क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया।

Illigal Mining: रेत ठेकेदार के सामने नत मस्तक प्रशासन, अवैध खनन कर रही पावर मेक कंपनी…. यह पढ़े

प्रदर्शन के दौरान शंभु गोंड धुर्वे जयस प्रचारक, सोनू पांसे जयस महासचिव, सोनू धुर्वे नगर अध्यक्ष बैतूल, अनिल टेकाडे कार्यवाहक अध्यक्ष भैंसदेही, कपिल मर्सकोले, रामदीन इवने, आईटी सेल प्रभारी, सौरभ सलामे, मीडिया प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष धनराज इवने पट्टन, गुड्डु आहके मुलताई, धर्मपाल कवडे आठनेर, महेंद्र सलामें, मनोज आहके जयस महामंत्री महेंद्र परते, नामदेव धुर्वे, संतोष कुमरे, नीलेश धुर्वे, तुलसी उइके, अशोक उइके, दिनेश कुमरे, रामप्रसाद बारस्कर, सुंदरलाल सोलंकी, सोहन उइके, प्रकाश उइके, पिंटू भुसुमकर सरपंच शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button